सार

राजस्थान  के ग्रामीण ओलंपिक का आयोजन हो रहा है। जहां लोगों ने खेल मंत्री की टांग पकड़ पछाड़ दिया। दरअसल यह सीन कबड्डी के मैच का था। वहीं पूरे नजारे को देखते हुए प्रदेश सीएम हंसते हुए तालियां बजाते रहे। पूरा सीन एसएमएस स्टेडियम का रविवार का था।

जयपुर. ग्रामीण ओलपिंक के खेल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो राजस्थान के जयपुर शहर का है। जयपुर शहर में कल शाम s.m.s. स्टेडियम में ग्रामीण ओलंपिक के टूर्नामेंट शुरू हुए गांव में खेले गए टूर्नामेंट के बाद जो टीम विजेता रही है, वह टीमें लगातार चार दिन तक फाइनल मैच खेलेगी और उसके बाद जो टीम जीतेगी उनको मुख्यमंत्री  ईनाम देंगे। कल यानी रविवार को एसएमएस स्टेडियम में इनके आयोजन शुरू हुए हैं। स्टेडियम में इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, खेल मंत्री अशोक चांदना समेत अन्य मंत्री अफसर और पदाधिकारी मौजूद थे।

लोगों की रिक्वेस्ट पर खेली कबड्डी, पर उन्हीं ने मैदान में पछाड़ा
खेल मंत्री चांदना जब कार्यक्रम का समापन होने के बाद जाने लगे उस दौरान उन्हें ग्रामीणों के कबड्डी टीम ने चुनौती दे डाली। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उन्हें कहा की दो दो हाथ हो ही जाए। इस पर खेल मंत्री अशोक चांदना मैट पर उतरे कबड्डी कबड्डी बोलते हुए विरोधी टीम के पाले में गए। वहां मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें दबोचने की कोशिश की। लेकिन जैसे ही उनके पैर पकड़े वे नीचे गिर गए और नीचे गिरते ही उन्होंने फुर्ती दिखाते हुए पास में ही पुलिस लाइन को टच कर लिया।  यह कबड्डी मैच नागौर और जालौर की टीम में शुरू हुआ था। इस टीम में अशोक चांदना ने दांव खेला था। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वहीं मौजूद रहे और लगातार हुटिंग करते रहे।

सीएम गहलोत और खेल मंत्री ने बांधा  समां
गहलोग और अशोक चांदना का इस तरह से मैदान में उतरना आकर्षण बना रहा।  लोग उन्हें देखते रहे और हुटिंग करते रहे।  दोनों नेताओं का यह वीडियो रविवार शाम से वायरल हो रहा है । खेल मंत्री अशोक चांदना समेत कई अन्य नेताओं ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाला है।

पहले भी दिखा चुके है अपना खेल के प्रति लगाव
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब सीएम अशोक गहलोत और खेल मंत्री अशोक चांदना का खेल प्रेम जनता के सामने आया। जब कुछ दिन पहले ग्रामीणों ओलंपिक शुरुआत की गई थी उस समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कबड्डी के मैदान में अपने जौहर दिखाए थे, हालांकि विरोधी टीम ने उन्हें पहले ही बार में पकड़ लिया था। वहीं अशोक चांदना भी क्रिकेट वॉलीबॉल और कबड्डी के मैदान में नजर आते रहे हैं।  

s.m.s. स्टेडियम में चल रहे इन आयोजनों में राजस्थान भर से 4 हजार से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हुए हैं । इन खिलाड़ियों में से ही हर खेल में विजेता टीमों को चुना जाएगा ।19 अक्टूबर तक यह आयोजन रहेंगे।

यह भी पढ़े- PM Kisan Samman Nidhi: पीएम मोदी जारी करेंगे आज किसानों के खाते में 2 हजार रुपये, अपना नाम इस तरह करें चेक