सार

PM Modi ने राजधानी के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन किया। इसी दौरान उन्होंने किसानों के विभिन्न खाते में 2 हजार रुपए की किस्त के रूप में करीब 16,000 करोड़ रुपए भेजा।

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि की 12वीं किस्त का पैसा सोमवार को किसानों के खाते में ट्रांसफर किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को पीएम किसान की 12वीं किस्त को जारी किया। उन्होंने दिल्ली के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन किया। इसी दौरान किसानों के खाते में 2 हजार रुपए की किस्त के रूप में करीब 16,000 करोड़ रुपये की राशि भेजी।

11वीं किस्त के रूप में 21 हजार करोड़ रुपये हुए थे जारी 
पीएम मोदी (PM Modi) ने बीते 31 मई को क‍िसानों के खाते में 11वीं क‍िस्‍त के 2000 रुपये ट्रांसफर क‍िया था। तक उन्होंने कुल 21 हजार करोड़ रुपये की धनराशि इस मद में जारी किए थे। हालांकि, उसके बाद केवाईसी करने की अंत‍िम तारीख बढ़ा दी गई थी। लेक‍िन अब 12वीं क‍िस्‍त (PM Kisan Samman Nidhi 12th Installment) खाते में केवाईसी के बाद जारी किया जा रहा है। किसानों को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों के रूप में छह हजार रुपये हर साल दिया जाता है। पहली क‍िस्‍त हर साल 1 अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी क‍िस्‍त 1 अगस्‍त से नवंबर के बीच और तीसरी क‍िस्‍त का पैसा द‍िसंबर से मार्च के बीच क‍िसानों के खाते में भेजा जाता है। 

केवाईसी अपडेट होने पर भी नहीं आया पैसा तो करें ये काम
अगर आप ई-केवाईसी अपडेट (E-KYC updates) करवा चुके हैं और इसके बाद भी आपके खाते में किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं पहुंचा है तो इसकी कुछ और वजहें हो सकती हैं। इन्हें भी चेक करना जरूरी है। अगर इनमें से कोई भी कमी है तो आपके खाते में अगली किस्त के पैसे जमा नहीं होंगे। ऐसे में आपको आधार सेवा केंद्र में जाकर गलती ठीक करानी होगी। किस्त खाते में न पहुंचने पर पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 पर कॉल करके भी पूछताछ की जा सकती है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल करके भी मदद ले सकते हैं।

ये गलतियां हो सकती हैं :
1- आपके द्वारा भरे गए फॉर्म में कोई गलती। 
2- बैंक की गलत जानकारी दर्ज कराना। 
3- आधार नंबर में गलती। 

यह भी पढ़ें:

अमेरिकी अखबार में मोदी सरकार व ज्यूडिशरी के खिलाफ विज्ञापन से हंगामा, भारत में निवेश करने वालों को भड़काया

सुपर कॉप विजय कुमार का गृह मंत्रालय से इस्तीफा, Delhi से लौटे चेन्नई, वीरप्पन को मारकर सुर्खियों में आए थे

सिंगापुर में कोरोना की नयी लहर, XBB सब-वेरिएंट का कहर, नवम्बर तक 15 हजार नया केस रोज