Gangwar in Dausa: गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर दी हत्या की धमकी, 9 घंटे बाद उसी का मर्डर...

राजस्थान के दौसा में गैंगवार से दहशत है। गैंगस्टर निरंजन मीणा की देर रात हत्या कर सड़क पर फेंक गए हत्यारे। दो आरोपियों पर शक है जिनकी तलाश की जा रही है।

दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में गैंगवार से दहशत फैल गई। जिले के मेंहदीपुर बालाजी थाना इलाके का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा मंगलवार देर रात थाने के पास ही मीन भगवान मंदिर के बाहर अचेत हालात में पुलिस को मिला। शरीर की लगभग सारी हड्डियां तोड़ दी गईं थीं। निरंजन मीणा की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है।

दो संदिग्ध का नाम सामने आ रहा
राहगीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। थाने का एक सिपाही हिस्ट्र्रीशीटर निरंजन मीणा को देखते ही पहचान गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस मामले में फिलहाल दयाराम बैरवा और सीताराम मीणा के नाम सामने आ रहा है। दोनों की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक निरंजन मीणा पर 24 केस दर्ज थे।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. Murder in Bareilly: लड्डू नहीं दारू पिलाओ, बेटे का बर्थडे है...मना किया तो रॉड से पीटकर मार डाला

सीताराम और दयाराम से हुआ था विवाद
कुछ दिन पहले निरंजन मीणा का इलाके में रहने वाले सीताराम और दयाराम से विवाद हो गया था। इस पर दो अगस्त को निरंजन और उसके साथियों ने दोनों पर हमला भी किया था। सीताराम और दयाराम को कुल्हाड़ी से काट कर हत्या करने की कोशिश की गई थी लेकिन वह बच गए थे। इसकी रिपोर्ट भी दोनों ने दर्ज कराई थी। 

ये भी पढ़ें. सास की हत्या कर प्लास्टिक की बोरी भरी लाश, डंपिंग यार्ड में फेंका...ये था कारण

आठ अगस्त को निरंजन मीणा ने दोनों को दी थी धमकी
आठ अगस्त को निरंजन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सीताराम और दयाराम को वीडियो मैसेज पर धमकी दी कि ‘माफी मांग ले नहीं तो तेरे और तेरे बाप को गोलियों से भून दूंगा।’ देर रात निरंजन की ही हत्या कर दी गई। मेंहदीपुर बालाजी थाना के मीन मंदिर के पास उसकी लाश पड़ी मिली। पुलिस दोनों संदिग्धों की तलाश में दबिश दे रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग