उत्तर प्रदेश की ज्योति मौर्या की तरह ही राजस्थान की महिला सीआरपीएफ कांस्टेबल ने भी काबिल बनने के बाद पति से नाता तोड़ लिया। हालांकि सीआरपीएफ की जवान तो ज्योति मौर्या से आगे निकल गई और प्रेमी संग मिलकर पति की ही हत्या कर दी।
भरतपुर। उत्तर प्रदेश की ज्योति मौर्या की कहानी से कोई भी अनजान नहीं है। ज्योति मौर्या को पति ने मेहनत से पाई-पाई जुटाकर उसे पढ़ाया और जब उसकी सरकारी नौकरी लग गई तो वह उससे अलग हो गई। ज्योति मौर्या अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने की बात करने लगी। कुछ ऐसा ही राजस्थान में भी हुआ लेकिन यहां बात पति के कत्ल पर आकर खत्म हुई।
2010 में हुई थी संजय से पूनम की शादी
साल 2010 में भरतपुर के संजय जाट की शादी पूनम से हुई। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। यहां तक पूनम की दो छोटी बहनों की शादी भी संजय के भाइयों से ही हुई। संजय गांव में ही खेती का काम करता था लेकिन उसकी पत्नी पूनम की इच्छा थी कि वह सरकारी नौकरी करे।
ये भी पढ़ें. भरतपुर की कातिल लेडी कांस्टेबल: पहले पति की हत्या फिर दफना दी लाश...साथी जवान के इश्क में हुई अंधी
कमाई के एक हिस्से से पत्नी को कोचिंग कराई
पति संजय ने खेती से होने वाली कमाई का एक हिस्सा पत्नी पूनम को कोचिंग करवाने में लगा दिया। पूनम को घरेलू काम के बजाए दिन-रात पढ़ाई में मेहनत करवाई। आखिरकार पूनम की साल 2014 में सीआरपीएफ में नौकरी लग गई। दोनों के तीन बच्चे भी है।
ये भी पढ़ें. राजस्थान में महिला नेता की निर्मम हत्या: सिर के टुकड़े-टुकड़े कर 10 घंटे तक लाश के पास बैठा रहा हत्यारा पति
साथी जवान से हुआ प्रेम तो रची पति की हत्या की साजिश
पूनम की श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान मुलाकात अलवर के रहने वाले रामप्रताप से हो गई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं और प्रेम संबंध हो गया। दोनों ने मन बना लिया कि कुछ भी हो अब साथ ही जिंदगी बितानी है। ऐसे में पूनम और उसके प्रेमी रामप्रताप ने संजय को रास्ते से हटाने के लिए पहले दिल्ली बुलाया और फिर उसका कत्ल कर दिया और भरतपुर लाकर दफ्न कर दिया। जांच के बाद मामला खुलने पर महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया।