20 हजार करोड़ के जलजीवन मिशन घोटाले के मामले में ईडी ने मंत्री रहे महेश जोशी को तीसरा समन भेजा है। लेकिन वे अभी तक नहीं पहुंचे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं उन्हें भी तो अरेस्ट नहीं कर लिया जाएगा। हालांकि अभी महेश जोशी की तबियत बिगड़ी है।
जयपुर. दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने रिमांड पर लिया हुआ है और उनसे लगातार पूछताछ जारी है। इस बीच ईडी ने अब राजस्थान के एक पूर्व मिनिस्टर को टारगेट किया है। उनको पूछताछ के लिए तीसरी बार बुलाया गया है, वे तीसरी बार भी नहीं पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि वे दिल्ली में ओखला इलाके में स्थित एक अस्पताल में भर्ती हैं। उनको सीने में दर्द की शिकायत के बाद कल देर शाम भर्ती कराया गया है। आज उनको जयपुर में ईडी कार्यालय में हाजिर होना था।
जलदाय मंत्री थे महेश जोशी
दरअसल राजस्थान में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के राज में महेश जोशी जलदाय मंत्री थे। उन पर बीस हजार करोड़ रुपए के जल जीवन मिशन मामले में घोटाले के आरोप लगे हैं। आरोप हैं कि उन्होने अपने चहेती फर्मों को बड़े बड़े ऑर्डर दिए और उसके बाद इन फर्मों ने गलत तरीकों से काम किया। गलत पाइप लगाए और जहां काम पूरा हुआ वहां पर भी काम का स्तर खराब ही रहा। इस मामले की शिकायत भाजपा सरकार के नेता और अब मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने ईडी को की थी। उसके बाद ईडी ने जांच पड़ताल शुरू की थी।
यह भी पढ़ें: राजनीति में कंगना रनौत की एंट्री, हॉट सीट बनीं हिमाचल की मंडी
ईडी की जांच से लटका सांसद का टिकट
ईडी ने महेश जोशी से पूछताछ के लिए उनको दो बार बुलाया, लेकिन वे दोनो ही बार नहीं गए। अब तीसरी बार बुलाया गया लेकिन इससे पहले उनकी तबियत खराब हो गई। बताया जा रहा है कि अगर महेश जोशी पर ईडी की जांच नहीं होती तो उनको जयपुर शहर से सांसद का टिकट दिया जा सकता था। लेकिन ये टिकट अब प्रताप सिंह खाचरियावास को देना पड़ा।
यह भी पढ़ें: 5 स्टार होटल के मालिक ने खुद को मारी गोली, बाथरूम में मिला बिजनेसमैन का शव