राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी जारी कर ला दिया भूचाल, इन 3 पन्नों ने खोल दी अशोक गहलोत सरकार की पोल

राजस्थान सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने गहलोत सरकार में सियासी भूचाल लाने वाली लाल डायरी के तीन पन्ने सार्वजनिक कर दिए हैं। इस डायरी में गहलोत के बेटे के वैभव गहलोत के लेन-देन का जिक्र है।

जयपुर. राजस्थान में पिछले करीब डेढ़ सप्ताह से सियासी ड्रामे का केंद्र बने लाल डायरी का राज आज खुल चुका है। बर्खास्त मंत्री राजेंद्र ने आज लाल डायरी के तीन पन्ने रिलीज कर दिए हैं इन 3 पन्नों में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के द्वारा की लेनदेन का जिक्र किया गया है। साथ ही राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव का नाम भी इसमें शामिल है।

गुढ़ा की लाल डायरी में आरसीए चुनाव का हिसाब

Latest Videos

बर्खास्त मंत्री राजेंद्र ने जो पन्ने जारी किए उनमें लिखा है कि वैभव जी और मेरी दोनों की आरसीए चुनाव खर्च को लेकर चर्चा हुई कि किस तरह भवानी सामोता किस तरह तय करके भी लोगों के पैसे नहीं दे रहा है घर पर राजीव खन्ना और भवानी सामोता आरसीए चुनाव का हिसाब किया भवानी ने ज्यादातर लोगों से जो वादा किया वह पूरा नहीं किया है। मैंने कहा यह ठीक नहीं है आप इसे पूरा करो तो भवानी ने कहा कि मैं सीपी साहब की जानकारी में डालता हूं और फिर आपको 31 जनवरी को बताता हूं।

मैं डायरी के पन्नों का खुलासा लगातार करता रहूंगा

मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की और कहा कि मुझे अब सरकार ब्लैकमेल कर रही है। मंत्री राजेंद्र ने दावा किया है कि इन पन्नों में जो लिखावट है वह धर्मेंद्र राठौड़ की है। गुढ़ा ने कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी रंधावा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मुझे यदि सरकार जेल में भी डाल देगी तो इस पर जवाब और कोई देगा। मैं डायरी के पन्नों का खुलासा लगातार करता रहूंगा। मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत अपनी 1 जेब में कांग्रेस के प्रभारी रंधावा तो दूसरी जेब पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को रखते हैं।

डायरी के पन्ने सरकार को कटघरे में खड़ा करेंगे

राजनीतिक जानकारों की मानें तो मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने अब खुलकर अपनी सरकार के खिलाफ हो चुके हैं। ऐसे में अब वह लगातार इस डायरी के पन्ने रिलीज करके हर बार सरकार को कटघरे में खड़ा करेंगे। वही अभी तक इस मामले को लेकर धर्मेंद्र राठौड़ की कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें-राजेंद्र गुढ़ा ने जारी की लाल डायरी, सामने आया गहलोत के बेटे का नाम

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा