
अलवर. हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हुए विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हिंसा बढ़ती जा रही है हिंसा अब गुरुग्राम और दिल्ली के आसपास तक पहुंच चुकी है। इस हिंसा को लेकर राजस्थान में भी अलर्ट है। बीते 24 घंटे पहले जहां भरतपुर जिले में इंटरनेट बंद किया गया जो अब 3 अगस्त की सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा वहीं राजस्थान के अलवर जिले में धारा 144 लगा दी गई है।
भरतपुर के बाद अब नूंह में पुलिस ने जारी किया अलर्ट
एसपी आनंद शर्मा ने पूरे मामले को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। अलवर से लगने वाले बॉर्डर इलाके पर एक चौकी भी स्थापित की गई है। जो 24 घंटे जारी रहेगी इस पर जांच के बाद ही एक क्षेत्र से दूसरे स्टेट में आने जाने दिया जाएगा। इसके साथ ही बॉर्डर से लगे नौगांवा और रामगढ़ गांव में पुलिस लगातार नजर बनाए हुए हैं।
राजस्थान के इन इलाकों में लगी है धारा 144
आपको बता दें कि कलेक्टर पुखराज ने एहतियात के तौर पर रामगढ़, गोविंदगढ़,टपूकड़ा,तिजारा,अलवर, कठूमर लक्ष्मणगढ़, मालाखेड़ा,किशनगढ़ बास कोटकासिम एरिया में धारा 144 लागू की गई है। इसके तहत बड़ी संख्या में लोग एक जगह इकट्ठे नहीं हो पाएंगे। हालांकि इन सभी इलाकों में पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है। साथी बॉर्डर से सटे गांव में आरएसी की कंपनी भी तैनात की गई है।
अलवर और भरतपुर में अलर्ट की वजह जानिए
आपको बता दें कि अलवर और भरतपुर ऐसे 2 जिले हैं जो हरियाणा के मेवात क्षेत्र से सटे हुए हैं। ऐसे में पुलिस को कहीं ना कहीं अंदेशा रहता है कि हो न हो यदि हिंसा बढ़ती है तो इस तरफ भी उसका असर देखने को मिलेगा ऐसे में एहतियात के तौर पर पहले ही प्रशासन और पुलिस मिलकर अलग-अलग प्रतिबंध लगा रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।