क्रिकेटर की क्रिकेट खेलते-खेलते मौत, फील्डिंग करते वक्त थम गईं सांसें

जयपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान पूर्व रणजी खिलाड़ी यश गौड़ का निधन। मैदान पर खेलते हुए अचानक गिर पड़े, हार्ट अटैक बताया जा रहा है मौत का कारण।

जयपुर, राजस्थान क्रिकेट जगत ने एक और सितारे को खो दिया। पूर्व रणजी खिलाड़ी यश गौड़ (58) का बुधवार सुबह एक वेटरन्स डबल विकेट टूर्नामेंट के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। यह घटना जयपुर के कालवाड़ रोड स्थित विनायक क्रिकेट ग्राउंड पर हुई। मैदान में फील्डिंग करते समय यश अचानक गिर पड़े। अस्पताल ले जाने के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। यश के आकस्मिक निधन ने न केवल जयपुर बल्कि पूरे राजस्थान के क्रिकेट समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है।

बॉल पकड़ने दौड़े और जमीन पर गिर पड़े

घटना के प्रत्यक्षदर्शी और पूर्व रणजी खिलाड़ी नलिन जैन के अनुसार, यश गौड़ स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे। अचानक वे बेहोश होकर गिर पड़े। साथी खिलाड़ियों ने तुरंत उन्हें सीपीआर दिया और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।

Latest Videos

यश एक बेहतरीन क्रिकेटर और जिंदादिल इंसान भी थे

यश गौड़ न केवल एक बेहतरीन क्रिकेटर थे, बल्कि एक जिंदादिल इंसान भी थे। उनके दोस्त और साथी खिलाड़ी नलिन जैन के मुताबिक, यश खेल भावना, संगीत और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते थे। वे अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा सतर्क रहते थे।

कौन थे क्रिकेटर यश गौंड

यश का क्रिकेट के प्रति जुनून देखने लायक था। अपने युवा दिनों में वे राजस्थान के बेहतरीन लेफ्ट आर्म मीडियम पेसरों में गिने जाते थे। 80 के दशक में वे राजस्थान की रणजी टीम में शामिल हुए, लेकिन उन्हें कभी प्लेइंग-11 में खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बावजूद क्रिकेट के प्रति उनका समर्पण कम नहीं हुआ। वे नियमित रूप से अभ्यास करते और वेटरन्स टूर्नामेंट में भाग लेते थे। क्रिकेट के अलावा यश को संगीत का भी बेहद शौक था। वैशाली नगर के निवासी यश गौड़ एक व्यवसायी थे और सरकारी प्रोजेक्ट्स का कार्य संभालते थे।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
Mahakumbh 2025: चल रहीं थी महाकुंभ की महा तैयारियां! सुरक्षा की चिंता में प्रयागराज पहुंचे DGP
Mahakumbh 2025: अंदर से ऐसा है कुंभ विलेज का नजारा, मिलेंगी सभी सुविधाएं #Shorts