Accident in Rajasthan: हाईवे पर खड़े ट्रेलर में जा घुसी बस, चार की मौत, पूर्वजों का श्राद्ध करने जा रहे थे

राजस्थान में आज सवेरे बड़ा हादसा हो गया। धार्मिक यात्रा पर निकली सवारियों से भरी बस खड़े ट्रेलर में घुस गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हुए हैं। 

प्रतापगढ़। श्राद्ध पक्ष का आज अंतिम दिन है और अमावस्या भी है। श्राद्ध पक्ष के अंतिम दिन अमावस्या पर अधिकतर लोग पूर्वजों के लिए बड़ा पूजा अनुष्ठना आयोजित कराते हैं। मंदिरों में दर्शन के लिए जाते हैं, लेकिन राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में कुछ लोगों के लिए श्राद्ध पक्ष का अंतिम दिन उनके जीवन का अंतिम दिन साबित हुआ। जिले में आज सवेरे सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि बीस से ज्यादा लोग घायल अवस्था में अस्तपल में भर्ती कराए गए हैं। इनमें से दस की हालत तो गंभीर बताई जा रही है।

40 से ज्यादा लोग सवार थे बस में
दरअसल आज सवेरे करीब 5 बजे प्रतापगढ़ जिले के प्रतापगढ़-बांसवाड़ा नेशनल हाईवे 56 पर कचोटियां गांव के नजदीक यह हादसा हुआ। प्रतापगढ़ जिले के सुहागपुरा तहसील के दो गांव में रहने वाले 40 से ज्यादा बुजुर्ग लोग कल देर रात ही धार्मिक यात्रा पर रवाना हुए थे। यह तय हुआ था कि शनिवार के दिन आने वाली अमावस्या बड़ी अमावस्या है। इस कारण शनि मंदिर और फिर नजदीक ही चित्तौड़गढ़ जिले स्थित सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन और पूजा की जाएगी। शनि मंदिर में ही पितरों और पूर्वजों के लिए भी पूजा करेंगे ताकि उनको मोक्ष मिल सके।

Latest Videos

पढ़ें राजस्थान में बड़ा हादसा: डंपर और जीप में जबरदस्त भिड़ंत, एक ही गांव के चार लोगों की मौत

हाईवे पर अंधेरे में खड़े ट्रेलर में घुसी बस
आज सवेरे करीब पांच बजे जैसे ही बस हाईवे पर पहुंची। जब बस हाईवे पर थी तो उस समय अंधेरा था। बस चालक ने गति तेज कर दी और अचानक उनकी गाड़ी हाईवे के किनारे खड़े एक खराब ट्रेलर में जा घुसी। ट्रेलर बस चालक को नहीं दिखाई दिया। स्पीड इतनी तेज थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। 

चार लोगों की जान गई
हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से दस लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। राहगीरों और आसपास के लोगों से हादसे की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस भी पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच