सार
राजस्थान के जैसलमेर में शनिवार को एक डंपर और सामने से आ रही जीप में आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दौरान जीप के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है।
जैसलमेर। राजस्थान का रेगिस्तान कहे जाने वाले जैसलमेर जिले से बड़ी खबर है। यहां एक डंपर और सामने से आ रही जीप में जोरदार भिडंत हो गई। दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे। जबरदस्त टक्कर में एक ही झटके में चार लोगों की जान चली गई। एक अन्य की हालत बेहद गंभीर है। जीप में पांच लोग सवार थे। हादसा हाईवे पर मौजूद एक गड्ढे के कारण होना बताया जा रहा है।
सुबह हाईवे पर हुआ हादसा
दरअसल जैसलमेर के पोकरण इलाके स्थित फलसूंड थाना इलाके में मदुरासर गांव में आज सवेरे करीब 11 बजे यह हादसा हुआ। डंपर फलसुंड इलाके की ओर आ रहा था और जीप फलसुंड से होती हुई बाड़मेर जिले की ओर आ रही थी। अचानक गड्ढे को बचाने के चक्कर में डंपर लेन से थोड़ा बाहर चला गया और सामने से आ रही तेज रफ्तार जीप से टकरा गया। सड़क के बीच डिवाइडर नहीं बना हुआ था।
पढ़ें भरतपुर में हादसा, खेलते-खेलते पोखर में गिरे भाई-बहन, जब तक निकाला टूट चुकी थीं सांसें
चार की मौत, एक जोधपुर रेफर
जीप चालक जब तक ब्रेक लगा पाता तब तक दोनों के बीच भीषण टक्कर हो चुकी थी। जीप में एक महिला समेत पांच लोग सवार थे। जब तक जीप की बॉडी काटकर लोगों को बाहर निकाला गया तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी। एक अन्य को बेहद गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि सभी पोकरण इलाके में स्थित एक गांव के रहने वाले थे।
गांव में मच गया कोहराम
जीप में सवार सभी एक ही गांव से थे। ऐसे में एक साथ हादसे में चार लोगों की जान जाने से पूरे गांव में मातम छा गया। घरों में चीख पुकार की आवाजें ही सुनाई दे रहीं थीं। गांव में एक साथ चार-चार मौतों से इलाके में सनसनी फैल गई है।