जयपुर. राजस्थान का रेलवे नेटवर्क लगातार मजबूत होता जा रहा है। प्रदेश में पहले से तीन वंदे भारत ट्रेन का संचालन भी हो रहा है। वहीं अब प्रदेश में चौथी वंदे भारत ट्रेन भी शुरू होने जा रही है। इस ट्रेन का संचालन राजस्थान में 2 सितंबर से होगा। जो राजस्थान के कोटा शहर से होकर गुजरेगी।
वंदे भारत ट्रेन के जरिए उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी
दरअसल भारतीय रेलवे पर्यटकों की सुविधा के लिए उदयपुर सिटी से आगरा कैंट के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन कर रहा है। यह ट्रेन कोटा के रास्ते होकर गुजरेगी। इस ट्रेन का सबसे बड़ा फायदा कोटा में रहने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगा क्योंकि उन्हें वंदे भारत ट्रेन के जरिए उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी मिल सकेगी। आपको बता दे कि वर्तमान में कोटा में दूसरे राज्यों के लाखों स्टूडेंट्स रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।
2 सितंबर से उदयपुर और आगरा के बीच शुरूआत
यह ट्रेन 2 सितंबर से उदयपुर और आगरा दोनों तरफ से चलेगी। ट्रेन का संचालन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को होगा। ट्रेन के लिए अभी से रिजर्व बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस ट्रेन में कोटा से आगरा के लिए सीसी कोच में 389 और इसी कोच में 31 बर्थ होंगे। वही कोटा से उदयपुर की तरफ के रास्ते में चलने वाली ट्रेन में सीसी कोच में 388 और इसी कोच में 33 बर्थ होंगे।
जानिए इस ट्रेन का शेड्यूल
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर से आगरा कैंट के बीच चलने वाली ट्रेन सुबह 9:50 पर कोटा, 11:00 बजे सवाई माधोपुर, 11:45 पर गंगापुर सिटी और दोपहर 2:30 पर आगरा कैंट पहुंच जाएगी। जबकि वापसी के समय गाड़ी आगरा कैंट से दोपहर 3:00 बजे रवाना होगी। जो शाम 4:53 पर गंगापुर सिटी, 5: 38 पर सवाई माधोपुर, शाम 7:00 बजे कोटा और रात 11:45 पर उदयपुर पहुंच जाएगी। यात्री सीटों की उपलब्धता सहित अन्य जानकारी के लिए 139 पर कांटेक्ट कर सकते हैं