राजस्थान में एक के बाद एक सरकारी नौकरियों में नकल और परीक्षाओं के पेपर लीक के मामले सामने आ रहे हैं। अब नया मामला आरपीएससी भर्ती का है, जहां कुछ बदमाशों ने एडमिट कार्ड में फोटो बदलकर दूसरों को परीक्षा दिलवाई
जयपुर. राजस्थान में सरकारी नौकरियों में नकल और डमी कैंडिडेट बैठाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब राजस्थान में बीते साल आयोजित हुई वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती मामले में डमी कैंडिडेट बैठने का मामला सामने आया है। इस मामले में आरपीएससी की ओर से चार कैंडिडेट के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया गया है।
एडमिट कार्ड में फोटो बदलकर दूसरों को परीक्षा दिलवाई
इन सभी कैंडिडेट ने अपने एडमिट कार्ड में फोटो बदलकर दूसरों को परीक्षा दिलवाई। जब शक हुआ तो इन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया। लेकिन तब इनमें से कोई भी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाने के लिए नहीं आया। जिसके बाद आरपीएससी ने इन सभी पर मुकदमा दर्ज करवाया है।
आरपीएससी ने 461 पदों के लिए निकाली थी यह भर्ती
आपको बता दे कि आरपीएससी पिछली 7 भर्ती परीक्षाओं को लेकर कुल 15 मामले पुलिस में दर्ज करवा चुकी है। हालांकि ज्यादातर मामलों में आरोपी फरार चल रहे हैं। आरपीएससी की ओर से यह परीक्षा 461 पदों पर भर्ती करने के लिए निकल गई थी। इसमें से करीब 421 कैंडिडेटस पास हुए। इस परीक्षा के बाद 31 कैंडिड्ट्स ऐसे रहे जो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान पेश नहीं हुए।
सीएम भजनलाल ले रहे हैं एक्शन
आपको बता दे कि भर्ती परीक्षाओं को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहले भी कई बार अपने भाषणों में कह चुके हैं कि अब हम धीरे-धीरे आरपीएससी की तरफ बढ़ रहे हैं। ऐसे में अब कयास भी लगाए जा रहे हैं कि अन्य भर्ती परीक्षाओं में जो गड़बड़ी हुई उन्हें लेकर जल्द जांच शुरू हो सकती है।