
Ganesh Utsav 2025 : 26 अगस्त बुधवार से गणेश उत्सव की शुरूआत हो रही है, गणेश चतुर्थी पर लोग अपने घरों में सिद्धि विनायक की स्थापना करेंगे और 10 दिन तक बप्पा की विधि विधान से पूजा अर्चना करेंगे। इस दौरान देशभर के सभी गणपति मंदिरों में भीड़ देखने को मिलेगी। इसी मौके पर हम आपको बता रहे हैं, राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले का कुचामन शहर एक ऐसे मंदिर के बारे में, जो अनूठी परंपरा का गवाह है। यहां महिला सशक्तिकरण का उदाहरण देखने को मिलता है। बता दें कि यह भारत ही नहीं, दुनिया का एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहा सिर्फ महिलाएं ही प्रधान पुजारी की जिम्मेदारी निभा रही हैं।
मंदिर से जुड़े सिंडोलिया परिवार के इतिहास के अनुसार, वर्ष 1891 में परिवार के तत्कालीन पुजारी का निधन हो गया था। परिवार की आर्थिक स्थिति कठिन होने पर उनकी पत्नी डालीदेवी शर्मा ने तत्कालीन शासक से मंदिर में पूजा करने की अनुमति मांगी। उस समय महिलाओं का मंदिर में प्रधान पुजारी बनना असामान्य था, लेकिन राजा ने इसे स्वीकार किया। इसके बाद से परिवार में महिलाओं ने ही इस परंपरा को आगे बढ़ाया। वर्तमान में बबिता शर्मा इस मंदिर की प्रधान पुजारी हैं।
आस्था का प्रमुख केंद्र डूंगरी गणेश जी मंदिर लगभग 333 साल पुराना है। यहां भगवान गणेश रिद्धि-सिद्धि के साथ सिद्धि विनायक स्वरूप में विराजमान हैं। स्थानीय मान्यता है कि नया वाहन खरीदने, व्यवसाय में उन्नति की कामना या किसी शुभ कार्य की शुरुआत करने से पहले श्रद्धालु यहां दर्शन करने जरूर आते हैं।
मंदिर का महत्व सिर्फ धार्मिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि ऐतिहासिक रूप से भी है। बताया जाता है कि रियासतों के दौर में युद्ध पर जाने से पहले और विजय प्राप्ति के बाद राजा-महाराजा यहां दर्शन करने आते थे। विवाह का पहला निमंत्रण आज भी इसी मंदिर को देने की परंपरा कायम है। चुनावी मौसम में भी कई जनप्रतिनिधि और प्रत्याशी यहां आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।