सोना बना लखटकिया! 4 साल में 50 हजार से सीधा 1 लाख, जयपुर के एक्सपर्ट ने बताया अब आगे क्या होगा?

Published : Apr 22, 2025, 11:41 AM ISTUpdated : Apr 22, 2025, 02:40 PM IST
Gold

सार

gold price today latest rates : सोने की कीमत पहली बार ₹1,01,500 प्रति 10 ग्राम के पार, जयपुर में नया रिकॉर्ड। अक्षय तृतीया से पहले सोने में तेजी, 4 साल में दोगुना हुआ निवेश।

जयपुर (राजस्थान).  gold price today latest rates : जयपुर के सर्राफा बाजार में मंगलवार को ऐतिहासिक दिन रहा, जब शुद्ध सोने की कीमत पहली बार ₹1,01,500 प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई। यह भारत में अब तक की सबसे ऊंची कीमत है, जिसने निवेशकों और खरीदारों को चौंका दिया है। जेवराती सोना भी उछलकर ₹92,000 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो एक ही दिन में ₹1,100 की छलांग है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतें रिकॉर्ड बना रही हैं। पहली बार सोना 3,400 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा है, जिसमें चीन की मांग ने प्रमुख भूमिका निभाई है। ग्लोबल ट्रेड वॉर और आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते निवेशक सोने को सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं।

अक्षय तृतीया सोने के दाम तोड़ सकते हैं नए रिकॉर्ड

30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का पर्व आ रहा है, जिसे परंपरागत रूप से सोना खरीदने के लिए शुभ माना जाता है। आंकड़ों पर नजर डालें तो 4 साल पहले, यानी 14 मई 2021 को अक्षय तृतीया के दिन सोने की कीमत ₹49,500 प्रति 10 ग्राम थी। यानी जिन लोगों ने उस समय निवेश किया था, उन्हें अब 100% का रिटर्न मिल चुका है।

सोना निवेश के लिए अब सबसे मजबूत विकल्प 

विशेषज्ञों के अनुसार, यदि यही रफ्तार रही तो आने वाले समय में सोना और भी ऊंचाइयों को छू सकता है। यह तीसरी बार है जब 10 ग्राम सोने की कीमत 1 किलो चांदी से ज्यादा या बराबर हो गई है। सोना अब न केवल आभूषण के रूप में बल्कि एक मजबूत निवेश विकल्प के रूप में भी खुद को साबित कर चुका है।

देखिए सोने को लेकर क्या कहते हैं विशेषज्ञ

 

कौन हैं एक्सपर्ट अश्वनी तिवारी

गोल्ड एंड सिल्वर एमसीएक्स DCX एक्सपर्ट अश्वनी तिवारी जयपुर के रहने वाले हैं। वह सोने की लेवाली और देवाली करने वाले बड़े कारोबारी हैं। 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी