Khatu Shyam Temple: खाटूश्याम मंदिर में 1.10 करोड़ सोने का मुकुट चढ़ाने वाला ये भक्त कौन है

Published : Mar 14, 2025, 01:30 PM IST
khatu shyam

सार

Khatu Shyam Temple: राजस्थान के सांवरिया सेठ मंदिर में दानपात्र खुलने पर करोड़ों का चढ़ावा निकला। नोटों की गिनती में 7 करोड़ 55 लाख रुपये मिले, अब सोना-चांदी और विदेशी मुद्रा की गिनती बाकी है।

Khatu Shyam Temple: राजस्थान के प्रसिद्ध श्री सांवरिया सेठ मंदिर में हर भक्त की आस्था गहरी होती है। लोग यहां मनोकामना लेकर आते हैं और पूरी होने पर दान चढ़ाते हैं। लेकिन जब डेढ़ महीने बाद दानपात्र खोला गया, तो सबकी निगाहें चढ़ावे की गिनती पर टिक गईं। क्या इस बार भी कोई बड़ा रिकॉर्ड बनेगा? क्या फिर निकलेगा करोड़ों का खजाना? इन सवालों के जवाब जानने के लिए मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच 14 मार्च को दानपात्र खोला।

नोटों की गिनती में निकला करोड़ों का चढ़ावा

भगवान श्री सांवरिया सेठ के दानपात्र में श्रद्धालुओं की भक्ति का अनमोल खजाना छिपा था। जैसे ही गिनती शुरू हुई, नोटों का ढेर लगने लगा। पहले चरण की गिनती पूरी होने तक 7 करोड़ 55 लाख रुपये गिने जा चुके थे। लेकिन यह तो सिर्फ शुरुआत थी, असली चौंकाने वाली गिनती अभी बाकी थी।

अब होगा सोना-चांदी और विदेशी मुद्रा का खुलासा

दानपात्र से सिर्फ नकदी नहीं निकलती, बल्कि हर बार सोने-चांदी और विदेशी मुद्रा का चढ़ावा भी देखने को मिलता है। मंदिर प्रशासन के मुताबिक, 17 मार्च को दूसरे चरण की गिनती होगी, जिसमें इन बहुमूल्य चढ़ावे की गणना की जाएगी। सीसीटीवी और मैनुअल कैमरों की कड़ी निगरानी में यह प्रक्रिया पूरी की जा रही है ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

यह भी पढ़ें: होली पर मिल रही 1 लाख की पिचकारी, पूरे शहर में में हो रही इसकी चर्चा, जानें क्या है खास

आखिर क्यों उमड़ती है भक्तों की इतनी आस्था?

हर दिन लाखों श्रद्धालु श्री सांवरिया सेठ के दर्शन करने आते हैं। मान्यता है कि जो भी यहां सच्चे मन से मन्नत मांगता है, उसकी झोली भर जाती है। जब भक्तों की इच्छाएं पूरी होती हैं, तो वे आभार स्वरूप दान देते हैं। इसी कारण यहां हर साल चढ़ावे की राशि बढ़ती जा रही है।

साल में 11 बार खुलता है खजाना

मंदिर का भंडार साल में 11 बार खोला जाता है, लेकिन होली और दीपावली पर इसे लंबे अंतराल के बाद खोला जाता है। इस बार डेढ़ महीने बाद खोले गए दानपात्र ने फिर से यह साबित कर दिया कि श्रद्धा और भक्ति की ताकत से बड़ा कोई धन नहीं।

अब सबकी निगाहें 17 मार्च पर टिकी हैं, जब सोने-चांदी और विदेशी मुद्रा का रहस्य खुलेगा। क्या इस बार नया रिकॉर्ड बनेगा?

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया