Rajasthan news: होली का जश्न चल रहा था, तभी हुआ भयानक हादसा! मासूम की चीखों से कांपा गांव

Published : Mar 14, 2025, 11:04 AM IST
Holi Tragedy in Rajasthan 5 Year Old Girl Crushed Under Collapsing Gate

सार

Tragic accident during Holi in Pali: राजस्थान में होली की तैयारी के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। खेलते समय 5 साल की बच्ची पर लोहे का गेट गिरने से उसकी मौत हो गई। परिवार में छाया मातम।

Rajasthan child death during holi playtime: होली की रंगीन शाम एक परिवार के लिए कभी न भूलने वाला दर्द बन गई। राजस्थान के पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र में होली की तैयारियों के बीच एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। गुरुवार रात करीब 11 बजे, जब परिवार के लोग होली दहन की तैयारियों में व्यस्त थे, तब घर के आंगन में खेल रही 5 साल की मासूम बच्ची लोहे का गेट गिरने से जिंदगी की जंग हार गई।

मासूम वर्षा की खेलते-खेलते हुई दर्दनाक मौत

मृतक बच्ची की पहचान वर्षा पुत्री अमराराम प्रजापत (5 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वर्षा घर के अंदर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। खेल-खेल में वह लोहे के छोटे गेट के पास पहुंची, लेकिन अचानक कमजोर गेट उस पर गिर पड़ा। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण वर्षा मौके पर ही अचेत हो गई।

यह भी पढ़ें: Shocking News: कश्मीरी लड़की के लिए पत्नी का कत्ल? उदयपुर के मर्डर का पुणे में चौंकाने वाला खुलासा!

परिजन बच्ची को तुरंत इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। यह खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। बच्ची के दादा घीसाराम का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे अमराराम के दो बच्चे हैं, 7 साल का विशाल और 5 साल की वर्षा।

खुशियों का त्योहार बना मातम, गांव में छाया सन्नाटा

होली के जश्न की तैयारियों में जुटे परिवार के लिए यह हादसा किसी बुरे सपने से कम नहीं था। त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हादसा लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी का नतीजा है।

यह भी पढ़ें: HOLI: राजस्थान का अनोखा मंदिर! जहां मुसलमान होता है पुजारी और हिंदू होते हैं श्रद्धालु! करते हैं विशेष होली पूजन!

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी