किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार ने शुरू की किसान सम्मान निधि से बड़ी योजाना, ज्यादा पैसा भी मिलेगा

Rajasthan News : राजस्थान सरकार ने किसानों को पुरानी परंपरा से खेती करने पर प्रोत्साहन राशि देने के लिए एक शानदार योजना शुरू की है। जिसके तहत किसानों को हर साल ₹30,000 मिलेंगे। इससे प्रदूषण कम होगा और गौपालन को बढ़ावा मिलेगा।

जयपुर. बैल और गायों के जरिए हल चलाकर खेती करते हुए किसान शायद ही आपको हकीकत में दिखे। हालांकि फिल्मों में आज भी ऐसे नजारे देखने को मिल सकते हैं। लेकिन अब राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) इस पुरानी परंपरा को बरकरार रखने के लिए प्रयास कर रही है। बैल और हल के जरिए खेती करने वाले किसानों को सरकार प्रोत्साहन देगी। इसके लिए राजस्थान सरकार एक नई योजना शुरू करने जा रही है।

फायदेमंद होगी राजस्थान सरकार की यह योजना

यह योजना प्रदेश के छोटे और सीमांत किसानों के लिए लाभदायक होगी। जिसमें किसानों को हर साल 30 हजार रुपए तक की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। सरकार ने इस संबंध में सभी जिलों से रिपोर्ट भी मांगी है। सरकार की मंशा है कि खेती में वर्तमान समय में काफी उपकरण इस्तेमाल होते हैं। ऐसे में मिट्टी की उपजाऊ क्षमता तो कम होती ही है। इसके अलावा प्रदूषण भी काफी ज्यादा फैलता है। ऐसे में सरकार ने इन दोनों को कम करने के लिए ऐसी योजना शुरू करने का निर्णय किया है।

Latest Videos

प्रदूषण भी कम होगा और पशुओं को भी होगा भला

बैल और हल के जरिए खेती करने से एक तरफ जहां प्रदूषण तो कम होगा ही। इसके साथ ही गौपालन को भी बढ़ावा मिलेगा। क्योंकि हम देखते हैं कि जब कोई पशु दुधारू नहीं रहता तो किसान उसे निराश्रित छोड़ देते हैं। लेकिन अब इस तरह से खेती होने के चलते किसान अपने पशुओं को खेती में भी काम करवा सकेंगे।

प्रधानमंत्री किसान निधि की तर्ज पर प्रोत्साहन राशि मिलेगी

इस तरह की खेती से जहां लागत तो कम होगी ही। इसके साथ ही मिट्टी की उर्वरक क्षमता भी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। जिससे किसानों को लाभ भी होगा। सरकार प्रधानमंत्री किसान निधि की तर्ज पर प्रोत्साहन राशि देगी। इतना ही नहीं इस योजना में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के साथ ही बैल और गायों से मिलने वाले गोबर का उपयोग करने के लिए किसान को गोबर गैस प्लांट लगाने पर भी सब्सिडी का प्रावधान है। ऐसे में किसान को फायदा ही फायदा है। किसान इसकी जानकारी के लिए जिला कृषि विभाग कार्यालय या नजदीकी कृषि सेवा केंद्र में जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं

Share this article
click me!

Latest Videos

Meerut Murder Case: Muskan-Saurabh के पड़ोसियों ने सौरभ हत्याकांड पर क्या कुछ बताया?
केरल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने जा रहे राजीव चंद्रशेखर, जानें अब तक का सफर
मुस्लिम संगठन ने सीएम Nitish Kumar की Iftar पार्टी को किया बॉयकॉट, तो Chirag Paswan ने उठाए सवाल
Surbhi Raj Murder Case: Patna Lady Doctor Murder की पूरी कहानी, गोलियों से भूना | Bihar Police
Sushant Singh Rajput Death Case को किया गया बंद, क्या बोले Bihar के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे