राजस्थान में लाखों लोगों के लिए खुशखबरी: भजनलाल सरकार के एक फैसले से हुआ बड़ा फायदा

Published : Apr 02, 2025, 05:40 PM IST
Chief Minister Bhajanlal Sharma

सार

Good news for farmers : राजस्थान सरकार ने किसानों को दी राहत, ब्याजमुक्त फसली ऋण चुकाने की अंतिम तिथि बढ़ाई। 2.19 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा फायदा। अब 30 जून 2025 तक भर सकते हैं ऋण।

जयपुर. राजस्थान सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए खरीफ-2024 के लिए वितरित अल्पकालीन ब्याजमुक्त फसली ऋणों की अदायगी तिथि बढ़ाने की स्वीकृति दे दी है। इस फैसले से राज्य के 2.19 लाख से अधिक किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। सरकार के इस कदम से किसानों को वित्तीय संकट से राहत मिलेगी और उन्हें फसल कटाई के बाद बिना किसी दबाव के ऋण चुकाने का अवसर मिलेगा।

राजस्थान के किसान अब इस तारीख तक चुका सकते हैं लोन

सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि अब किसान अपने खरीफ-2024 के लिए लिए गए ब्याजमुक्त ऋण की अदायगी 30 जून 2025 तक कर सकते हैं, या ऋण लेने की तारीख से 12 महीने के भीतर – जो भी पहले हो। पहले यह अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 थी, लेकिन किसान संगठनों और सहकारी बैंकों की मांग पर सरकार ने इसे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।

तारीख नहीं बढ़ती तो लाखों किसानों को होता बड़ा नुकसान

  • इस फैसले से पहले किसानों के सामने कई वित्तीय चुनौतियां थीं। यदि ऋण अदायगी की तिथि आगे नहीं बढ़ाई जाती तो करीब 2.19 लाख किसान 778 करोड़ रुपये के ऋण के बोझ तले दब जाते।
  • इस स्थिति में किसानों को शून्य ब्याज दर पर फसली ऋण सुविधा का लाभ नहीं मिल पाता। ऋण अवधिपार (डिफॉल्ट) होने के कारण उन्हें 2% अतिरिक्त पेनल्टी भरनी पड़ती। कई किसानों को अगली फसल के लिए नए ऋण लेने में परेशानी होती।

राजस्थान सरकार के इस फैसले का क्या होगा असर? 

1. किसानों को आर्थिक स्थिरता मिलेगी और वे बिना दबाव के नई फसल की तैयारी कर सकेंगे।

2. ब्याज और पेनल्टी से राहत मिलने से किसान अगले सीजन के लिए बेहतर निवेश कर पाएंगे।

3. राज्य में सहकारी बैंकिंग प्रणाली मजबूत होगी क्योंकि किसानों को ऋण चुकाने का पर्याप्त समय मिलेगा। 4. राजस्थान सरकार का यह फैसला किसानों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी