10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी: 40 साल तक की उम्र वाले करें आवेदन, जानिए फार्म की लास्ट डेट

Published : Mar 25, 2025, 05:33 PM ISTUpdated : Mar 25, 2025, 05:35 PM IST
good news government job

सार

government job vacancy :राजस्थान सरकार ने बेरोजगार लोगों के लिए खुशखबरी दी है। अब 10वीं पास करे लोगों के लिए सरकारी नौकरी की भर्ती निकाली है, जिसमें उम्र की भी कोई सीमा नहीं है। 40 साल वाले भी आवेदन कर सकते हैं। 

जयपुर. सरकारी नौकरी (government job vacancy) की तलाश कर रहे वाहन चालकों के लिए खुशखबरी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा वाहन चालक (ड्राइवर) के 2,756 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इच्छुक उम्मीदवार 28 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षा 23 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। यह सीधी भर्ती परीक्षा होगी और इसके लिए सीईटी अनिवार्य नहीं है। आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू हुई थी, और अब तक 54,000 से अधिक उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं।

कौन कर सकता है सरकारी नौकरी के लिए आवेदन? 

  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना होगा।
  • शैक्षणिक योग्यता- अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं (सेकेंडरी) कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • ड्राइविंग लाइसेंस और अनुभव: उम्मीदवार के पास हल्के या भारी वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यक है।
  •  आवेदक को कम से कम 3 वर्ष का ड्राइविंग अनुभव अनिवार्य है।

क्या है आवेदक के लिए आयु सीमा

  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी। उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी।
  • भर्ती प्रक्रिया और चयन मानदंड इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 23 नवंबर 2025 को किया जाएगा। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन और कौशल परीक्षा (ड्राइविंग टेस्ट) के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन?

 इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया सरल है, लेकिन सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करना आवश्यक होगा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया