
कोटा (राजस्थान). गर्मी बढ़ने के साथ ही राजस्थान के कोटा जिले में वन्यजीवों का रिहायशी इलाकों की ओर आना लगातार जारी है। कभी मगरमच्छ तो कभी भालू, ये जंगली जानवर अक्सर सड़कों और गांवों में देखे जा रहे हैं। ताजा मामला शंभूपुरा गांव का है, जहां जंगल से भटककर एक भालू का बच्चा (बेबी बियर) पहुंच गया।
अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क के वनकर्मी बुधराम जाट ने बताया कि यह भालू का शावक लगभग डेढ़ साल का है। वन विभाग ने पहले इसे जंगल में इसकी मां से मिलाने का प्रयास किया, लेकिन काफी देर इंतजार के बाद भी मां नहीं मिली। इसके बाद भालू के बच्चे को वापस बायोलॉजिकल पार्क लाया गया, जहां उसका मेडिकल चेकअप करवाया गया और उसे दूध पिलाया गया। वन विभाग कर रहा है निगरानी वन विभाग के अधिकारी इस भालू के बच्चे पर निगरानी रख रहे हैं और उसकी मां को खोजने का प्रयास जारी है। यदि मां का कोई पता नहीं चलता, तो इसे जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा या फिर अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में ही रखा जाएगा।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।