इंडियन टीम से बाहर फिर भी मन रहा जश्न, जानिए कौन है यह क्रिकेटर

शेफाली वर्मा को BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड-बी मिला। टीम से बाहर होने के बाद भी यह उनके लिए बड़ी खुशखबरी है, जिससे उनके करियर को नई दिशा मिलेगी।

कोटपूतली-बहरोड़ (राजस्थान). भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा (cricketer shefali verma) के लिए यह सप्ताह खुशियों से भरा रहा। हाल ही में अपने पैतृक गांव जालावास (नीमराना) का दौरा करने के बाद, उन्हें बीसीसीआई (BCCI) द्वारा जारी महिला क्रिकेटरों के वार्षिक केंद्रीय अनुबंध (2024-25) में जगह मिली। बीसीसीआई ने इस बार 16 महिला खिलाड़ियों को तीन ग्रेड में बांटा है। शेफाली को ग्रेड-बी में शामिल किया गया है, जिसके तहत उन्हें 30 लाख रुपये सालाना मिलेंगे। यह उनके करियर के लिए एक अहम मौका है, खासकर तब जब वह पिछले साल कुछ समय के लिए टीम से बाहर हो गई थीं।

बीसीसीआई महिला क्रिकेटर ग्रेड सूची 

2024-25 बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को तीन ग्रेड में विभाजित किया है: ग्रेड-ए (₹50 लाख सालाना) हरमनप्रीत कौर स्मृति मंधाना दीप्ति शर्मा ग्रेड-बी (₹30 लाख सालाना) शेफाली वर्मा रेणुका सिंह जेमिमा रॉड्रिग्स ऋचा घोष ग्रेड-सी (₹10 लाख सालाना) यशिका भाटिया राधा यादव श्रेयंका पाटिल तितास साधु अरुंधति रेड्डी अमनजोत कौर उमा छेत्री स्नेह राणा पूजा वस्त्राकर

Latest Videos

शेफाली के लिए क्यों अहम है यह कॉन्ट्रैक्ट?

 18 वर्षीय शेफाली वर्मा को इस बार भी बीसीसीआई के अनुबंध में बनाए रखना यह दर्शाता है कि बोर्ड उन्हें भविष्य की महत्वपूर्ण खिलाड़ी मानता है। 2023 में कुछ मुकाबलों में टीम से बाहर होने के बावजूद, उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और टी-20 प्रारूप में शानदार रिकॉर्ड के चलते उन्हें फिर से यह मौका मिला।

महिला क्रिकेट टीम का क्या है आगामी कार्यक्रम

 भारतीय महिला क्रिकेट टीम अप्रैल 2025 के अंत में श्रीलंका दौरे पर जाएगी, जहां वे एक त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेंगी। इसमें दक्षिण अफ्रीका भी तीसरी टीम के रूप में शामिल होगी। इसके अलावा, सितंबर 2025 में भारत में वनडे वर्ल्ड कप होने वाला है, जो महिला क्रिकेट के लिए एक बड़ा टूर्नामेंट होगा। शेफाली का राजस्थान से खास नाता हालांकि, शेफाली का परिवार हरियाणा के रोहतक में रहता है, लेकिन उनके पैतृक जड़ें राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ के जालावास गांव से जुड़ी हैं। उनके दादा संतलाल वर्मा और पिता संजीव वर्मा का इस गांव से गहरा संबंध रहा है। शेफाली खुद भी कई बार अपने गांव आ चुकी हैं।

शेफाली वर्मा बीसीसीआई की ग्रेड-बी में शामिल

शेफाली वर्मा का बीसीसीआई ग्रेड-बी कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होना उनके करियर के लिए महत्वपूर्ण कदम है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम आने वाले महीनों में कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट खेलेगी, जहां उनकी भूमिका अहम होगी। क्रिकेट प्रेमियों को उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur में PM Modi का ऐतिहासिक भाषण, आजादी के नायकों को लेकर क्या कहा, सुनिए
Odisha Train Accident: Drone से देखिए ट्रेन हादसे की ताजा तस्वीरें, खौफनाक मंजर आया नजर
खूब हुई बात... नागपुर में PM Modi और संघ प्रमुख मोहन भागवत का अलग ही दिखा अंदाज
Amit Shah के सामने बोले Nitish Kumar- दो बार हुई गलती...अब नहीं, पर्टिये के लोग इधर-उधर कर दिए
Nagpur में PM Modi का Road Show, लोगों ने जमकर लगाए ‘Modi-Modi’ के नारे