
Teacher Assault Student : राजस्थान के अजमेर जिले में सरकारी स्कूल के एक छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि टेस्ट में नंबर कम आने पर एक शिक्षक ने दसवीं कक्षा के छात्र को इस कदर पीटा कि उसकी पीठ और पैरों पर गहरे चोट के निशान पड़ गए। घटना के बाद पीड़ित छात्र की मां ने भिनाय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह मामला भिनाय थाना क्षेत्र के नागोला गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। जानकारी के मुताबिक, 15 वर्षीय छात्र बुधवार सुबह स्कूल गया था। दोपहर में घर लौटने पर वह रो रहा था। जब मां ने वजह पूछी तो छात्र ने बताया कि टेस्ट में नंबर कम आने पर शिक्षक दीपक जाट ने हाथ-पैरों और डंडे से उसकी पिटाई की और गाली-गलौज भी की।
परिजनों के अनुसार, पिटाई इतनी गंभीर थी कि लड़का चलने-फिरने की स्थिति में भी नहीं रहा। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए। रास्ते में जब मां ने शिक्षक को रोका और शिकायत करने की बात कही तो उसने धमकी भरे लहजे में कहा— "नंबर कम आए हैं इसलिए मारा है, आगे भी मारूंगा, जो करना है कर लो।"
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।