अयोध्या के बाद अब इस शहर में बनेगा भव्य राम मंदिर, मर्ति का होगा स्वर्ण श्रृंगार

Published : Jan 22, 2025, 12:43 PM IST
Bikaner

सार

बीकानेर में अयोध्या की तर्ज पर भव्य राम मंदिर बनेगा, जिसमें रामलला की 4.5 फीट की मूर्ति स्थापित होगी। 3.5 करोड़ की लागत से बनने वाले इस मंदिर का शिलान्यास आज होगा।

बीकानेर (राजस्थान). 22 जनवरी को आज अयोध्या में बने राम मंदिर को एक साल पूरा हो चुका है। आज अयोध्या का नाम तो चर्चा में है ही लेकिन इसके साथ ही राजस्थान का बीकानेर भी सुर्खियों में है। क्योंकि आज से राजस्थान में भी राम मंदिर की तर्ज पर मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है। इतना ही नहीं यहां पर मूर्ति भी राम मंदिर के जैसे ही लगाई जाएगी।

रामलला की 4.5 फीट की मूर्ति स्थापित होगी

इस मंदिर का शिलान्यास आज अलवर के सुदर्शना नगर क्षेत्र स्थित गुफा मंदिर के ऊपर वाले परिसर में होगा। मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष हर्ष जग्गी के अनुसार मंदिर में भगवान राम की 4.5 फीट की मूर्ति लगाई जाएगी। जो मेरठ में तैयार हो रही है। अयोध्या के बाद देश का यह इकलौता ऐसा मंदिर होगा जहां अयोध्या के रामलला की तरह दिखने वाली मूर्ति लगेगी।काले पत्थर से ही इस मूर्ति को तैयार किया जा रहा है। 

रामलला की मर्ति का होगा स्वर्ण श्रृंगार

मंदिर में मूर्ति स्थापित होने के बाद उसका स्वर्ण श्रृंगार होगा। मंदिर के निर्माण के लिए बंशी पहाड़ पत्थर को इस्तेमाल किया जा रहा है। वही मंदिर में अंदर की तरफ कोरियल मार्बल लगाया जाएगा। 3.5 करोड़ की लागत से यह पूरा मंदिर तैयार होगा।

केंद्रीय मंत्री करेंगे शिलान्यास, डेढ़ साल में बनकर होगा तैयार

आज केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल इस मंदिर का शिलान्यास करेंगे। अगले करीब डेढ़ साल में मंदिर पूरा बनकर तैयार होगा। आज शिलान्यास से पहले बीकानेर में शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। जो शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरेगी। इस दौरान जगह-जगह शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा भी की जाएगी। सेवा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि राम मंदिर का एक साल पूरा होने को लेकर समिति के सभी लोग प्लानिंग कर रहे थे कि इसे किस तरह से बेहतर बनाया जाए। तभी लोगों के मन में ख्याल आया कि यहां अयोध्या की तर्ज पर मंदिर का निर्माण ही करवाया जाए। इसके बाद यह मंदिर बनना शुरू हो रहा है।

 

यह भी पढ़ें-खाटू श्याम के दरबार में बड़ा चमत्कार: 13 साल के बच्चे को देखकर हैरन थे लोग

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी