असली सुपरकॉप: प्रसव पीड़ा झेल रही गौमाता के लिए बांरा की पुलिस ने रोक दिया हाइवे

राजस्थान के बांरा शहर से गुजरने वाले नेशनल हाइवे नंबर 27 पर पुलिसवालों का जो रूप देखने को मिला उसे देख लोग कह ने लगे यही है असली सुपरकॉप…क्योंकि एक गाय बीच सड़क पर प्रसव पीड़ा झेल रही थी, तो पुलिसवालों ने उसकी मदद के लिए हाइवे का ट्रॉफिक रोक दिया।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 7, 2024 5:05 AM IST / Updated: Jul 08 2024, 02:24 PM IST

जयपुर. पुलिस का नाम सुनते ही अक्सर गलत छवि दिमाग में ज्यादा आती है, लेकिन ऐसा नहीं है। कई बार पुलिसवाले अपने हदों से आगे बढ़कर ऐसा काम कर जाते हैं जिनकी तारीफ होती है। फिर चाहे किसी भी शहर या स्टेट की ही पुलिस क्यों ना हो। ऐसा ही एक वाक्या कल रात राजस्थान के बांरा शहर से सामने आया है। जिले की शाहबाद थाना पुलिस ने ये अनोखा काम किया है।

राजस्थान के नेशनल हाइवे नंबर 27 का है मामला

Latest Videos

दरअसल थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे नंबर 27 पर वाहनों का रेला गुजर रहा था। अचानक सड़क किनारे चल रही गौमाता बीच सड़क आ गई और वहीं आकर बैठ गई। उस समय थाने के इंस्पेक्टर प्रेम सिंह और हैड कांस्टेबल सुमेर सिंह वहीं पर पैट्रोलिंग कर रहे थे। गौमाता को वहां से हटाना चाहा, लेकिन गौमाता वहीं सड़क पर पसर गई। यातयात बाधित होने लगा।

गाय के गर्भ से बाहर आ गया बछड़ा और आधा लटक गया

पता चला कि गौमाता गर्भवती है और सड़क पर ही प्रसव पीड़ा से रंभाने लगी। दोनो पुलिसकर्मी कुछ कर पाते इतने में ही बच्चा गर्भ से बाहर आ गया और आधा लटक गया। प्रसव पीड़ा में गौमाता और ज्यादा परेशान हो गई। दोनो पुलिसर्मियों ने मिलकर प्रसव कराया और बच्चे को बाहर निकाला। इस दौरान हाइवे पर आने वाले वाहनों को भी कुछ देर के लिए रोक दिया गया। बाद में मां और बच्चे को वहां से हटाकर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया। 

जब बड़े पुलिस अफसर भी करने लगे इनकी तारीफ

बता दें कि जब इस घटना की जानकारी एसपी और अन्य पुलिस अफसर को मिली तो उन्होंने दोनो पुलिसवालों की जमकर तारीफ की। वहीं सोशल मीडिया पर यूजर भी इस नेक काम करने के लिए पुलिस वालों को सलाम कर रहे हैं। कोई उनको सही राजस्थान पुलिस कह रहा है तो कोई उन्हे ये है असली सुपरकॉप कहकर पुकार रहा है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts