राजस्थान के सिरोही जिले में एक दुल्हन ने सुहागरात को लेकर जो कांड किया है, उसकी वजह से दूल्हे के आंसू नहीं थम रहे हैं। वह बार-बार यही कह रहा है कि इससे अच्छा होता कि मैं पूरा जीवन कुंवारा ही रह जाता। क्योंकि उसने जो किया है, उसकी वजह से बदनामी हो गई।
सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले से शादी में फर्जीवाडे का एक और मामला सामने आया है । दूल्हा कभी कोर्ट तो कभी पुलिस थाने के चक्कर लगा रहा है। कभी वह अपने ससुराल जाता है तो वहां से उसे भगा दिया जाता है । कोर्ट की दखल के बाद अब मुकदमा सिरोही जिले के रेवदर थाने में दर्ज किया गया है ।
3 लाख रुपए दिए शादी का खर्चा भी उठाया, फिर भी…
पुलिस ने बताया थाना क्षेत्र में रहने वाले विक्रम नाम के युवक की शादी कुछ दिन पहले हुई थी । परिवार के कुछ दूर के रिश्तेदारों ने यह शादी कराई थी । दुल्हन को गरीब बताते हुए उसके परिवार को ₹300000 दिलाए गए थे और उसके अलावा एक लाख रुपए के जेवर दुल्हन के लिए अलग से बनवाए गए थे । इसके अलावा दुल्हन पक्ष के करीब 100 लोगों का खाने का खर्चा भी विक्रम ने ही उठाया था ।
दुल्हन ने शुरू किया सुहागरात वाला नाटक शुरू
शादी के बाद विक्रम और उसकी दुल्हन जब घर पहुंचे तो दुल्हन ने कहा कि उसने कोई मन्नत मांगी है और जब तक वह पूरी नहीं होगी तब तक वह सुहागरात के लिए तैयार नहीं होगी । दुल्हन ने दूल्हे को कहा कि 6 दिन बाद वह मन्नत पूरी हो जाएगी, तभी उसके बारे में बताएगी । विक्रम ने अपनी दुल्हन का साथ दिया , लेकिन उसे नहीं पता था कि 6 दिन बाद क्या होने वाला है ।
शादी के 6 दिन बाद दुल्हन ने दिखा दिया असली रंग
6 दिन तक दुल्हन ने पूरे घर की रेंकी कर ली और उसे पता लग गया कि किस जगह पर क्या कीमती सामान रखा हुआ है। 6 दिन में उसने नजर चुरा के सारा कीमती सामान जमा किया और फिर अपनी मां से मिलने के नाम पर पीहर चली गई । जब अगले दिन विक्रम दुल्हन को लेने पहुंचा तो परिवार ने साथ भेजने से इनकार कर दिया । विक्रम को लगा उसके साथ धोखा हुआ है । वह पुलिस के पास पहुंचा, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। बाद में कोर्ट की दखल के बाद अभी है मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें-बहू के साथ दरिंदगी: बच्चा पेट से आ गया बाहर, भरतपुर की रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना