बर्थडे के महज 1 दिन बाद दुनिया को विदा कह गया लड़का, स्कूल के कैमरे में कैद हुई मौत, राजस्थान का मामला

Published : Jul 06, 2024, 05:13 PM IST
Rajasthan Dausa 1

सार

राजस्थान के दौसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है।  10 वीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे की मौत महज स्कूल पहुंचने के तुरंत बाद हो गई।

राजस्थान (दौसा)। राजस्थान के दौसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है।  10 वीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे की मौत महज स्कूल पहुंचने के तुरंत बाद हो गई। पीड़ित लड़का लॉबी से होता हुआ क्लास की तरफ जा ही रहा था कि वो लड़खड़ा कर गिर गया, जिसके बाद दोबारा उठ नहीं पाया। ये पूरा घटनाक्रम स्कूल में लगे फुटेज में भी कैद हो गया है। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। हालांकि, परिवार वालों ने किसी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाही और बच्चे के शव को लेकर चले गए। पूरा घटनाक्रम दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे में स्थित ज्योतिबा फुले राजकीय माध्यमिक स्कूल का है। जिस बच्चे की मौत हुई है उसका नाम यतेंद्र उपाध्याय है।

घटना से जुड़ी सबसे ज्यादा अफसोस करने की बात ये रही कि यतेंद्र ने कल ही अपना जन्मदिन पूरे परिवार वालों के साथ हंसी-खुशी मनाया था। उसके माता-पिता ने उसे उपहार भी दिया था। मां ने बेटे को गले लगाकर लंबे जीवन का आशीर्वाद दिया था। लेकिन आज एक पल में ही यतेंद्र सबको छोड़कर चला गया। इस घटना से माता-पिता बुरी तरह से टूट चुके हैं। मां की आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

 

 

ये भी पढ़ें: शादी की शेरवानी लेने गया दूल्हा, 2 भाइयों की लाशें लेकर लौटा...दहला देगी बाड़मेर की यह घटना

दिल की बीमारी से पीड़ित था यतेंद्र

शुरुआती जानकारी में ये सामने आया है कि यतेंद्र दिल की बीमारी से पीड़ित था।  करीब 5 साल पहले से राजधानी जयपुर में उसका इलाज चल रहा था। दिल की बीमारी के कारण ही वह खेलकूद और अन्य प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेता था। आज सवेरे वह स्कूल समय में स्कूल गया था,  लेकिन क्लास में घुसने से पहले ही उसकी जान चली गई।  इस घटना के बाद उसके साथ पढ़ने वाले बच्चे हैरान रह गए। दोस्तों ने उसे उठाया,  टीचर्स को बुलाया और उसके बाद उसे अस्पताल भी ले जाया गया।  लेकिन यतेंद्र उपाध्याय की मौत उसी समय हो गई थी,जब वह नीचे गिरा था। माना जा रहा है कि अटैक आने के कारण उसकी जान गई है।  परिवार ने पोस्टमार्टम नहीं कराया है , इसलिए मौत का उचित कारण सामने नहीं आ सका है।  लेकिन उसकी मौत हार्ट अटैक से होना माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में खाटू श्याम का दर्शन करना हुआ अब और भी आसान, सरकार के बड़े प्रोजेक्ट के शुरू होने से होगा फायदा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद