राजस्थान में भारी बारिश से टूटी सड़कें, रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, स्कूलों की छुट्टी, Kota का एमपी से संपर्क टूटा

Published : Jul 06, 2024, 11:13 AM ISTUpdated : Jul 06, 2024, 11:25 AM IST
Heavy rain in Rajasthan

सार

राजस्थान में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए हैं। ऐसे में टोंक कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टी कर दी है। वहीं कई गांवों का शहरों से सम्पर्क टूट गया है।

टोंक. राजस्थान में बीते करीब तीन-चार दिनों से तेज बारिश का दौर जारी है। राजस्थान के अलग-अलग जिलों में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश हो रही है। बारिश के चलते शनिवार को राजस्थान में कोटा जिले का मध्यप्रदेश से संपर्क टूट चुका है। क्योंकि यहां पार्वती नदी उफान पर आ चुकी है। ऐसे में श्योपुर और ग्वालियर मार्ग बंद हो चुका है।

नदी, तालाब में आई बाढ़

वही नजदीकी ग्रामीण क्षेत्रों में भी एनीकट और तालाब ओवरफ्लो हो चुके हैं। हालात यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में घरों में और कई बिल्डिंग में घुटनों तक पानी आ चुका है। वहीं टोंक जिले में भी शुक्रवार को तेज बारिश हुई। इस बारिश के चलते वहां का बीसलपुर बांध का जलस्तर 310.09 आरएल मीटर हो चुका है।

दो दिन स्कूलों की छुट्टी

टोंक जिले में बाढ़ जैसे हालात होने पर आज और कल स्कूल की छुट्टियां कर दी गई है। क्योंकि यहां कई स्कूल और शिक्षण संस्थान ऐसे हैं जो जल स्रोतों के पास नजदीक है। ऐसे में लगातार पानी की आवक होने पर पानी के ओवरफ्लो होने का खतरा बना रहता है।

मेवाड़ में बारिश का प्रकोप ज्यादा

वही मौसम केंद्र जयपुर की माने तो अब राजस्थान में बारिश का प्रभाव मेवाड़ इलाके में ज्यादा देखने को मिलेगा। उदयपुर संहिता आसपास के जिलों में 8 से 10 जुलाई तक अच्छी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। वही राजस्थान के बाकी क्षेत्रों में अगले दो से तीन दिन मौसम शुष्क रहेगा। 10 जुलाई को एक बार फिर मानसून के प्रबल होने पर राजस्थान में तेज बारिश होगी।

यह भी पढ़ें : कार के अंदर से आ रही थी अजीब आवाज, बोनट खोलते ही कांप गया कोटा का युवक

यह भी पढ़ें : बाबा बागेश्वर धाम को भक्त ने गिफ्ट किया हेलमेट, वजह जानकर हैरान रह गए पं. धीरेंद्र शास्त्री

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी