राजस्थान के अजमेर में स्थित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में आनेवाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उन्हें यहां इलाज के लिए आने पर भोजन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्हें महज 1 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा।
अजमेर. जवाहर लाल नेहरू अस्पताल अजमेर में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को एक बैठक ली। जिसमें उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिये कि जवाहर फाउंडेशन और स्वाभिमान ट्रस्ट की तरफ से अस्पताल में एक भोजनशाला की शुरुआत की जाएगी। जिसमें अस्पताल में आनेवाले मरीजों और उनके परिजनों को महज 1 रुपए में भरपेट भोजन दिया जाएगा। आपको बतादें कि यूं तो अधिकतर अस्पतालों में भोजन उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन वहीं की दर 5 या 10 रुपए होती है। लेकिन अजमेर में भोजन की दर महज 1 रुपए रखी गई है। जो कि नहीं के बराबर ही है।
जल्दी शुरू होगी रसोई
इस संबंध में अस्पताल प्रशासन को आदेश दिये गए हैं कि जल्द ही स्थान का चयन कर लें, ताकि अस्पताल परिसर में रसोई की शुरुआत की जा सके। अस्पताल में भोजन की सुविधा शुरू होने से रोगियों और उनके परिजनों को भोजन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। अभी उन्हें भोजन या तो घर से लाना पड़ता है या फिर होटल आदि स्थानों से भोजन लाना पड़ता है। लेकिन जल्द ही उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
पौष्टिक होगी थाली
अस्पताल में मरीजों को मिलने की थाली पौष्टिक होगी, जिसमें रोटी, सब्जी, दाल और चावल होंगे। इस भोजन में शुद्धता और स्वच्छता का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। ताकि मरीजों को अस्पताल में ही घर जैसा भोजन मिलेगा।
यह भी पढ़ें : कार के अंदर से आ रही थी अजीब आवाज, बोनट खोलते ही कांप गया कोटा का युवक
मरीजों के हिसाब से बनेगा भोजन
अस्पताल में तैयार होने वाला भोजन कम नमक, मिर्ची और मसालों वाला होगा। ताकि मरीजों को इस भोजन से किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। भोजन में बेहतर किस्म की सामग्रियों का ही उपयोग किया जाएगा। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
यह भी पढ़ें : बाबा बागेश्वर धाम को भक्त ने गिफ्ट किया हेलमेट, वजह जानकर हैरान रह गए पं. धीरेंद्र शास्त्री