लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे को लेकर राजस्थान से बड़ी खबरः जिस थाने में था 1 लाख का इनामी गैंगस्टर वहीं मार दी गोली

राजस्थान के हनुमानगढ़ शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जिस थाने में लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे और गैंगस्टर रितिक बॉक्सर था उस थाने में पुलिसकर्मी ने चला दी गोली, इस हालत में मिला गैंगस्टर की एसपी खुद पहुंचना पड़ा।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 2, 2023 9:20 AM IST

हनुमानगढ़ (hanumangarh News). राजस्थान के हनुमानगढ़ शहर में पुलिस ने पिछले दिनों 1 लाख रुपए के इनामी गैंगस्टर ऋतिक बॉक्सर को गिरफ्तार किया था। राजस्थान में उसके खिलाफ दर्जनों केस हैं, इसीलिए उसे 100000 का इनाम घोषित किया गया था। हनुमानगढ़ में उसने एक बिजनेसमैन से एक करोड रुपए की रंगदारी मांगी थी, इसी मामले में उसे प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया था। लेकिन जिस थाने में वह बंद था अचानक उस थाने में गोली चली और उसके बाद जो हुआ वह हैरान करने वाला था। मामला हनुमानगढ़ जिले के टाउन थाने का है।

हनुमानगढ़ में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गुर्गे को मारी गोली

टाउन थाना पुलिस ने बताया कि कॉन्स्टेबल राकेश कुमार की एसएलआर बंदूक से उस समय गोली चली जब ऋतिक बॉक्सर हवालात के नजदीक बने बाथरूम में नहा रहा था । सुरक्षा के लिहाज से बाथरूम की दीवारें बेहद छोटी थी। उसके नजदीक ही कॉन्स्टेबल दिनेश बैठा हुआ था और उसके पास में उसकी एसएलआर बंदूक की अचानक उसे गोली चली और थाने में भगदड़ का सा माहौल हो गया। लेकिन बाद में सब चीजें व्यवस्थित कर ली गई ।

राजस्थान पुलिस ने गोली चलाने वाले कांस्टेबल को पद से हटाया

ऋतिक बॉक्सर को तुरंत हवालात में बंद किया गया। फिलहाल यह जानकारी मिल रही है कि गोली गलती से चली है , लेकिन इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब एसपी हनुमानगढ़ सुधीर चौधरी ने बताया कि कॉन्स्टेबल राकेश ढाका को फिलहाल थाने से हटा दिया गया है और उसे कार्रवाई करते हुए पुलिस लाइन में भेज दिया गया है । उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है । यह कनेक्शन पता करने की कोशिश की जा रही है कि रितिक बॉक्सर से उसका कोई कनेक्शन था या नहीं। रितिक बॉक्सर को टाउन पुलिस ने एक करोड रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसने टाउन थाना इलाके में रहने वाले एक कारोबारी से ₹1 करोड़ की रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर पूरे परिवार को गोली मार देने की धमकी दी थी। इस घटना के बाद पुलिस को रिपोर्ट लिखाई गई थी और पुलिस ने अब तक बॉक्सर को पकड़ा है ।

थाने के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने कहा कि थाने में गोली चली और उसके बाद राकेश ढाका को लाइन हाजिर कर दिया गया है। लेकिन राकेश ढाका गैंगस्टर ऋतिक बॉक्सर की सुरक्षा में नहीं लगा हुआ था। यह गोली क्यों चली इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। फायरिंग की इस घटना के बाद ऋतिक बॉक्सर की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कई बार बड़े गैंगस्टर जब पुलिस सुरक्षा में रहे तो उन पर गोलियां चली है और कुछ में तो हत्या तक कर दी गई है।

Share this article
click me!