पब्लिक टॉयलेट में बच्ची का जन्म। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में जंक्शन बस स्टैंड के पास मौजूद पब्लिक टॉयलेट में गुरुवार (12 सितंबर) की सुबह एक नवजात बच्ची मिली। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। बच्ची को जन्म देने वाली मां ने उसे टॉयलेट में ही छोड़कर चली गई। हालांकि, बाद में जब एक दूसरी महिला टॉयलेट गई तो बच्ची को देखकर चौक गई। उसने तुरंत इसकी जानकारी मैनेजमेंट को दी और बाद में नवजात बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। ऊपर वाले की कृपा रही कि बुरे हालातों में जन्म लेने के बाद भी बच्ची की जान बच गई। घटना के बाद से दुधमुही बच्ची को गोद लेने के लिए होड़ मच रही है।
शुरूआती जांच पड़ताल में सामने आया कि टॉयलेट के नजदीक ही रहने वाली राजेश नाम की महिला टॉयलेट गई तो वहां उसे बच्ची मिली। उसने बच्ची को अपना लिया, लेकिन बाद में इसकी सूचना प्रशासन को दी। जब बाकी लोगों को पता चला कि एक बच्ची हनुमानगढ़ जिले में जंक्शन बस स्टैंड के टॉयलेट में मिली है तो वे लोग भी अस्पताल पहुंच गए और बच्ची को गोद लेने की पेशकश की। बता दें कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। उसे मदर मिल्क पिलाया गया है।
सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का मानना है कि देर रात किसी ने इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस को सफलता नहीं मिली है। उल्लेखनीय है कि बस स्टैंड पर हर रोज बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है।
ये भी पढ़ें: कोर्ट में थे जज साहब और उपर आ गिरी छत, जानिए फिर क्या हुआ फैसला