झालावाड़: बड़े भाई की मौत-डेढ़ साल रहा जेल में, बाहर आते ही फिर खेला मौत का खेल

राजस्थान के झालावाड़ में एक युवक ने जमीन के लालच में अपने ही छोटे भाई की हत्या कर शव के टुकड़े नदी में फेंक दिए। आरोपी पहले भी अपने बड़े भाई की हत्या के जुर्म में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

sourav kumar | Published : Sep 11, 2024 1:44 PM IST / Updated: Sep 12 2024, 11:35 AM IST

राजस्थान (झालावाड़)। राजस्थान के झालावाड़ जिले में मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले की कोतवाली पुलिस ने राजेश गुर्जर नाम के एक युवक की हत्या के मामले में उसके बड़े भाई को अरेस्ट किया है। जिसे गिरफ्तार किया गया है उसका नाम कमल है, जो कुछ दिन पहले अपने सबसे बड़े भाई सत्यनारायण की हत्या करने के बाद जेल गया था। दोनों भाई को मार कर वह गांव की पूरी जमीन हथियाना चाह रहा था।

कोतवाली पुलिस ने बताया करीब 3 साल पहले कमल ने सत्यनारायण को मार दिया था। दोनों के बीच में पुश्तैनी जमीन को लेकर कुछ विवाद हुआ था। इस विवाद में लाठियां से पीट कर कमल ने अपने भाई सत्यनारायण को मार डाला था। उसके बाद उसे जेल हो गई थी। जहां करीब डेढ़ साल रहा और उसे बेल मिल गई। रिहा होने के कई दिन बाद तक वो चलता रहा और कुछ दिन पहले ही गांव वापस लौटा था ।

Latest Videos

बड़े भाई ने छोटे भाई के किए टुकड़े

जेल से बाहर आने के बाद कम ने अपने छोटे भाई राजेश को टारगेट किया। इस कड़ी में दो दिन पहले राजेश अचानक गायब हो गया। उसकी पत्नी पुलिस थाने पहुंची और अपने पति की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने राजेश को तलाश करने के साथ ही कमल पर भी निगाह रखी। जिसके बाद कल रात कमल को हिरासत में ले लिया गया। उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि राजेश गांव की जमीन में बाधक बन रहा था। इसलिए दो दिन पहले उसने छोटे भाई को रात में बुलाया। उसे शराब पिलाई। फिर उसकी हत्या कर दी। कमल ने पुलिस को बताया उसने राजेश को मारने के लिए कुल्हाड़ी का इस्तेमाल किया था। जिसे उसने नदी में फेंक दिया। वहीं पुलिस ने आज नदी से राजेश के अवशेष बरामद किए, जो कई टुकड़ों में बंटे हुए थे।

ये भी पढ़ें: कोर्ट में थे जज साहब और उपर आ गिरी छत, जानिए फिर क्या हुआ फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

2029 में कौन बनेगा देश का प्रधानमंत्री? योगी-राहुल में किसका राजयोग है प्रबल
'हिम्मत कैसे पड़ गई...' BJP विधायक ने इंस्पेक्टर से कहा- अब आर-पार होगा
छोटे खिलाड़ी के लिए जमीन पर बैठे मोदी #Shorts
CJI के घर PM मोदी की गणपति पूजा पर विपक्ष को क्यों लगी मिर्ची? BJP ने धो डाला
Akhilesh Yadav ने क्यों यूपी को बता दिया फर्जी एनकाउंटर की राजधानी #Shorts