
जैसलेमर. राजस्थान के जैसलमेर में स्थित बाबा रामदेव के मेले में बुधवार सुबह एक जिंदा बम मिलने से हड़कंप मच गया है। इससे पहले मंदिर को बम से उड़ने की धमकी भरा पत्र पुलिस को मिला था, इस घटना से पुलिस प्रशासन और भक्तों में दहशत है।
कौन कर रहा है ये हरकत
विश्व प्रसिद्ध बाबा रामदेव के मेले में आखिर कौन पुलिस और सरकारी एजेंसियों को परेशान कर रहा है। रामदेवरा के मेले में मंगलवार रात को तो बम धमाका होने की धमकी भरा लैटर मिला था और बुधवार सवेरे जिंदा बम मिला। इस जिंदा बम के बारे में सेना को सूचना भेज दी गई और एहतियान उस मार्ग को बंद कर दिया गया जहां ये बम मिला था। फिलहाल सेना इसे अपनी सुरक्षा में ले रही है। इस घटना के बाद माहौल में डर फैल रहा है।
राजस्थान का सबसे बड़ा मेला
दरअसल, बाबा रामदेव का मेला राजस्थान का सबसे बड़ा मेला है। जैसलेमर के बाबा रामदेव की समाधी पर लगने वाले दस दिन के इस मेले में करीब चालीस लाख से ज्यादा भक्त दर्शन करते हैं। यही कारण है कि इसे पश्चिम का मिनी कुंभ कहा जाता है। इस मेले में पहुंचने के लिए जो सबसे व्यस्त मार्ग है वह रेलवे स्टेशन का है। पोकरण रेलवे स्टेशन पर कई गाड़ियां रूकती हैं और यहां से बाबा के दर्शन को लोग जाते हैं।
स्टेशन पर मिला था धमकी भरा लेटर
इसी स्टेशन पर जीआरपी के एक पुलिसकर्मी को मंगलवार रात को धमकी भरा पत्र मिला था। उसमें लिखा था- बाबा के मंदिर में धमाका हो सकता है। बाद में एसपी सुधीर चौधरी ने जांच पड़ताल की। हांलाकि कहीं पर भी कुछ नहीं मिला। उसके बाद बुधवार सवेरे करीब दस बजे के आसपास रामदेवरा धाम जाने वाले रास्ते पर एक जिंदा बम मिला। यह बम मिट्टी में आधा धंसा हुआ था। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी और वहां से सेना के अधिकारियों को जानकारी भेजी गई। सेना इस बम को ड्फ्यिज करने का प्रोसेस फॉलो कर रही है।
यह भी पढ़ें : 14 सितंबर परिवर्तनी एकादशीः खाटू श्याम के शीश और धड़ के करें दर्शन
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।