कोर्ट में थे जज साहब और उपर आ गिरी छत, जानिए फिर क्या हुआ फैसला

उदयपुर न्यायालय परिसर में एक जज के चेंबर की छत गिरने से मजिस्ट्रेट घायल हो गए। घटिया निर्माण कार्य के आरोप में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज।

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 11, 2024 10:40 AM IST

उदयपुर (राजस्थान). उदयपुर जिले में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। उदयपुर के कोर्ट चौराहा स्थित न्यायालय परिसर में मंगलवार दोपहर एक गंभीर हादसा हुआ। एसीजे जेएम प्रथम, साउथ कोर्ट के चेंबर की छत अचानक आ गिरी। जिससे मजिस्ट्रेट को गंभीर अंदरूनी चोटें आईं। यह हादसा मंगलवार दोपहर को हुआ और इसकी रिपोर्ट कल रात को दर्ज की गई। हादसा उस समय हुआ जब न्यायालय के पीठासीन अधिकारी देवेन्द्रपुरी अपने चेम्बर में लंच कर रहे थे। अचानक छत का प्लास्टर, लोहे की फ्रेम और फाल्स सिलिंग उनके सिर पर गिर गए।

जज के हादसे के बाद आरोपियों को मिली यह सजा

Latest Videos

धमाके की आवाज सुनकर बाहर से वकील और जज साहब का स्टाफ अंदर दौड़ा और जज साहब को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। इस बारे में रीडर प्रकाश चंद्र जैन की ओर से पीडब्ल्यूडी के तत्कालीन अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। रीडर की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि पीडब्ल्यूडी द्वारा आवंटित पूरा बजट बावजूद, अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार ने घटिया निर्माण कार्य किया। इससे न केवल निर्माण की गुणवत्ता प्रभावित हुई बल्कि सरकारी पैसे में गबन भी हुआ।

उदयपुर कोर्ट में इस कारण इतना बड़ा हादसा हो गया

दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि पीड्ब्ल्यूडी विभाग को कोर्ट की बुरी हालत के बारे में सूचना भी दी गई थी और इसे लेकर कुछ समय पहले एक पत्र भी लिखा गया था। लेकिन उसके बाद भी कोर्ट रूम में इसकी मरम्मत नहीं की जा सकी और इस कारण अब इतना बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि इस छत का निर्माण अभी दो साल पहले ही पूरा किया गया है।

पुलिस को तुरंत एक्शन लेने के लिए दिए आदेश

रिपोर्ट में तत्कालीन एक्सईएन, एईएन, जेईएन और ठेकेदार के खिलाफ भी रिपोर्ट दी गई है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। इस पूरे मामले की सूचना एसपी को भी भेजी गई है। इस घटना के बाद फिलहाल इस कमरे को बंद कर दिया गया है और जांच की जा रही है। पुलिस को तुरंत एक्शन लेने के लिए कहा गया है। अब देखना यह है कि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।

यह भी पढ़ें-कोटा के मौलानाओं का फरमान: शादी में DJ पर रोक, जूलूस में महिलाओं पर बैन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.