कोर्ट में थे जज साहब और उपर आ गिरी छत, जानिए फिर क्या हुआ फैसला

Published : Sep 11, 2024, 04:10 PM IST
Udaipur accident

सार

उदयपुर न्यायालय परिसर में एक जज के चेंबर की छत गिरने से मजिस्ट्रेट घायल हो गए। घटिया निर्माण कार्य के आरोप में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज।

उदयपुर (राजस्थान). उदयपुर जिले में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। उदयपुर के कोर्ट चौराहा स्थित न्यायालय परिसर में मंगलवार दोपहर एक गंभीर हादसा हुआ। एसीजे जेएम प्रथम, साउथ कोर्ट के चेंबर की छत अचानक आ गिरी। जिससे मजिस्ट्रेट को गंभीर अंदरूनी चोटें आईं। यह हादसा मंगलवार दोपहर को हुआ और इसकी रिपोर्ट कल रात को दर्ज की गई। हादसा उस समय हुआ जब न्यायालय के पीठासीन अधिकारी देवेन्द्रपुरी अपने चेम्बर में लंच कर रहे थे। अचानक छत का प्लास्टर, लोहे की फ्रेम और फाल्स सिलिंग उनके सिर पर गिर गए।

जज के हादसे के बाद आरोपियों को मिली यह सजा

धमाके की आवाज सुनकर बाहर से वकील और जज साहब का स्टाफ अंदर दौड़ा और जज साहब को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। इस बारे में रीडर प्रकाश चंद्र जैन की ओर से पीडब्ल्यूडी के तत्कालीन अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। रीडर की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि पीडब्ल्यूडी द्वारा आवंटित पूरा बजट बावजूद, अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार ने घटिया निर्माण कार्य किया। इससे न केवल निर्माण की गुणवत्ता प्रभावित हुई बल्कि सरकारी पैसे में गबन भी हुआ।

उदयपुर कोर्ट में इस कारण इतना बड़ा हादसा हो गया

दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि पीड्ब्ल्यूडी विभाग को कोर्ट की बुरी हालत के बारे में सूचना भी दी गई थी और इसे लेकर कुछ समय पहले एक पत्र भी लिखा गया था। लेकिन उसके बाद भी कोर्ट रूम में इसकी मरम्मत नहीं की जा सकी और इस कारण अब इतना बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि इस छत का निर्माण अभी दो साल पहले ही पूरा किया गया है।

पुलिस को तुरंत एक्शन लेने के लिए दिए आदेश

रिपोर्ट में तत्कालीन एक्सईएन, एईएन, जेईएन और ठेकेदार के खिलाफ भी रिपोर्ट दी गई है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। इस पूरे मामले की सूचना एसपी को भी भेजी गई है। इस घटना के बाद फिलहाल इस कमरे को बंद कर दिया गया है और जांच की जा रही है। पुलिस को तुरंत एक्शन लेने के लिए कहा गया है। अब देखना यह है कि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।

यह भी पढ़ें-कोटा के मौलानाओं का फरमान: शादी में DJ पर रोक, जूलूस में महिलाओं पर बैन

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी