'भतीजे मेरे पति को मार दो तुम्हें आज बेडरूम में एंट्री,बीवी की हवस होश उड़ा देगी

Published : Jan 22, 2025, 02:33 PM IST
CRIME NEWS

सार

राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक पत्नी ने अपने भतीजे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। यह घटना रिश्तों की कड़वाहट को दर्शाती है। 

हनुमानगढ़ (राजस्थान). हनुमानगढ़ जिले के श्योदानपुरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पत्नी ने खुद अपना सुहाग उजाड़ने का प्लान बना लिया। अपने लवर के साथ मिलकर हसबैंड को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस जघन्य अपराध का खुलासा कुछ ही घंटे में कर दिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हैरान की बात यह है कि जब आप महिला के प्रेमी के बारे में जानेंगे तो होश उड़ जाएंगे।

पत्थर दिल बीवी ने कुल्हाड़ी से कटवा दी पति की गर्दन

दरअसल, 20 जनवरी 2025 को श्योदानपुरा गांव में उग्रसेन नामक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मृतक के भाई भीमसेन ने तलवाड़ा थाने में दी। रिपोर्ट मिलने पर पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने एफएसएल और एमओबी टीम के साथ मिलकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

भतीजे से दिल लगा बैठी थी बीवी…

जांच में पता चला कि उग्रसेन की पत्नी एकता रानी का अपने भतीजे राजेश कुमार के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। एकता ने अपने प्रेमी को वारदात को अंजाम देने के लिए उकसाया। उसने राजेश को बताया कि उग्रसेन अगले दिन उसे मायके से वापस ससुराल लाने वाला है। एकता ने इसे अंतिम मौका मानते हुए पति की हत्या की साजिश रची।

अब एकता रानी की जेल में कटेंगी रातें…

रात में जब उग्रसेन सो रहा था, तब राजेश ने कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने कल रात को एकता रानी और राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि एकता रानी पर पहले दिन से ही शक था। उससे जरा सी सख्ती की और उसने सब कुछ बता दिया। अब दोनों को आज जेल भेज दिया गया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट