राजस्थान के हनुमानगढ़ में इंडियन एयरफोर्स का फाइटर प्लेन मिग-21 क्रैश, 3 ग्रामीणों की मौत-पायलट सुरक्षित

राजस्थान के हनुमानगढ़ इलाके में सोमवार 8 मई की सुबह दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई। यहां एक फाइटर प्लेन के क्रैश होने के चलते तीन ग्रामीणों की जान चली गई। हालांकि क्रैश से पहले पायलट प्लेन से बाहर निकल गया जिससे उसकी जान बची। प्लेन छत पर आकर गिरा था।

Sanjay Chaturvedi | Published : May 8, 2023 5:09 AM IST / Updated: May 08 2023, 02:24 PM IST

हनुमानगढ़ (hanumangarh news). राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से सबसे बड़ी खबर है। सेना का एक फाइटर जेट सोमवार सवेरे हनुमानगढ़ जिले के बहलोल नगर के पास के गांव में एक मकान पर जा गिरा। उसके बाद इतनी तेज धमाका हुआ कि आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। फिलहाल मौके पर पहुंची पीलीबंगा थाना की पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को सीज कर दिया है। इस हादसे से कुछ देर पहले ही पायलेट और उसका सहयोगी पैराशूट बांधकर कूद गए। इस कारण दोनो की जान बच गई। हांलाकि दोनो के मामूली चोटें जरूर आई है।

घर की छत पर आकर गिरा फाइटर जेट

हादसा हनुमानगढ़ जिले के डबलीराठान इलाके में हुआ है। डबलीराठान गांव है जो कि उपतहसील क्षेत्र बहलोल नगर एवं मसरूवाला गांव के नजदीक आता हैं। यहीं के एक घर की छत में क्रैश हुआ विमान आकर गिरा है। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बताया कि सवेरे करीब दस बजे के आसपास इस बारे में सूचना मिली थी और उसके बाद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर जमा हो गए। इस हादसे के बारे में सेना के अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है। विमान को मिग 21 बताया जा रहा है। हांलाकि सेना के अधिकारियों ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है। यही कारण है कि अभी तक इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़ और आसपास के क्षेत्र में मिग 21 हादसाग्रस्त हुए हैं। इससे कुछ महीनों पहले बाडमेर जिले में भी मिग विमान क्रेश हुआ था। मिग 21 सेना के फाइटर जेट हैं। राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, समेत कई जिलों में सेना के बड़े ठिकाने हैं और यहां से अक्सर सैन्य गतिविधयां जारी रहती हैं। बीकानेर और हनुमानगढ़ में तो विदेशी फौजों के साथ हर तरह से युद्ध अभ्यास भी किए जाते रहे हैं।

इसे भी पढ़े- क्रैश हुए Mirage 2000 और Sukhoi-30 लड़ाकू विमान, ग्वालियर से भरी थी उड़ान, एक पायलट की मौत

Share this article
click me!