
hanumangarh road accident : राजस्थान हनुमानगढ़ जिले के संगरिया रोड पर सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। नगराना गांव के समीप एक डम्पर, बजरी से भरा ट्रक और रोडवेज बस आपस में भीड़ गए। इस भीषण टक्कर में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती, गंभीर को किया रैफर हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया। जिन यात्रियों की हालत गंभीर थी, उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी हरिशंकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य की निगरानी की।
ट्रैफिक बहाल घटनास्थल पर ADM उम्मेदी लाल मीणा भी पहुंचे और घायल यात्रियों की स्थिति जानी। पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक और बस को क्रेन से हटवाया और सड़क को यातायात के लिए बहाल किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बजरी से भरे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे से आ रही बस उसकी चपेट में आ गई, जिससे यह भीषण हादसा हुआ।
गौरतलब है कि इसी क्षेत्र में 14 जून को भी एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई थी। ऐसे में लगातार हो रहे हादसे प्रशासनिक व्यवस्थाओं और सड़क सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर रहे हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।