
जयपुर/पानीपत. हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की वोटिंग समाप्त हो गई हैं । अब सबको इंतजार है कल मंगलवार का…जब दोनों ही राज्यों के चुनाव के परिणाम आएंगे। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों ही खुद की सरकार बनाने का दावा कर रही हैं तो वहीं आप भी खेल बिगाड़ सकती है। इसी बीच राजस्थान में फलौदी सट्टा बाजार के द्वारा जीत के भाव जारी कर दिए गए हैं।
जानिए क्या कहता है हरियाणा को लेकर सट्टा बाजार
फलौदी सट्टा बाजार के अनुसार, हरियाणा के सियासी मुकाबले में साफ तौर पर कांग्रेस जीतती हुई नजर आ रही है। भाजपा को 22-90 के बीच, जबकि कांग्रेस को 61-90 के बीच सीटें आएंगी। जिससे माना जा रहा है कि स्पष्ट तौर पर कांग्रेस की सरकार बन सकती है।
सट्टा बाजार जम्मू-कश्मीर में बना रहा किसकी सरकार
फलौदी सट्टा बाजार में इस वक्त चल रहे भावों के अनुसार जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) गठबंधन को बहुमत मिल सकता है। 90 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 43 सीटें जम्मू क्षेत्र में आती हैं और यह इलाका हिंदू बहुल क्षेत्र है, जबकि कश्मीर घाटी में 47 सीटें आती हैं। बता दें कि फलोदी सट्टा बाजार ने जम्मू कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन के 45 से 47 सीटें जीतने का दावा किया है। वहीं भाजपा के खाते में 26 से 28 सीटें आ सकती हैं।
फलौदी है देश का सबसे बड़ा सट्टा बाजार
फलौदी को देश ह सबसे बड़ा सट्टा बाजार माना जाता है। देश में कहीं भी कोई भी चुनाव हो,इसी सट्टा बाजार के भाव फिक्स माने जाते हैं। और लगभग हर चुनाव में इस सट्टा मार्केट के द्वारा बताई गई भविष्यवाणी ही ठीक होती है। वोटिंग होने के बाद इस मार्केट से जुड़े लोग अलग-अलग क्षेत्र में जाकर सर्वे करते हैं और इसके आधार पर अपने बावजूद करते हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।