कितना अमीर होगा नेत्रा मंटेना का दूल्हा, जिसके बाराती हैं डोनाल्ड ट्रंप के बेटे

Published : Nov 22, 2025, 03:52 PM IST
high profile billionaire couple

सार

Udaipur High Profile Wedding : उदयपुर के जग मंदिर आइसलैंड पैलेस में हो रही शाही शादी रॉयल वेडिंग की इस समय पूरी दुनिया में चर्चा है। यह शादी अमेरिका के अरबपति बिजनेसमैंन राजु रामलिंगन मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की है।

उदयपुर में हो रही हाईप्रोफाइल शादी की चर्चा इस समय पूरी दुनिया में हो रही है। क्योंकि इसमें देश-विदेश के कई रईस लोग पहुंचे हैं। इतना ही नहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे जुनियर डोनाल्ड ट्रप भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आए हुए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने वेडिंग फंक्शन में डांस तक किया। सोचिए जब इतनी बड़ी हस्तियां इस शादी में बाराती हैं बने हैं तो सोचिए दुल्हन नेत्रा मंटेना का दूल्हा वामसी गडिराजू के पास कितनी संपत्ति होगी। तो आइए जानते हैं उनके नेटवर्थ

कौन हैं वामसी गडिराजू

अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन राजू रामलिंगन मंटेना की तरह उनके होने वाले दमाद वामसी गडिराजू भी एक कारोबारी हैं। वामसी एक स्टार्ट-अप के सह-संस्थापक हैं। वे सुपरऑर्डर के को फाउंडर हैं।, जिसमें वह CTO पद पर हैं। उन्होंने राघव पोद्दार के साथ मिलकर सुपरऑर्ड की 2019 में लॉन्व किया था, जो 30 राज्यों और 180 शहरों में 1 हजार से अधिक रेस्टोरेंट्स के डिलीवरी और टेकअवे ऑपरेशन में उपयोग किया जाता है। वामसी गडिराजू के लिंक्डइन अकाउंट के अनुसार, सुपरऑर्डर का टर्न अवोर 18-25 मिलियन अमेरिकी डॉलर के बीच है। वामसी को 2024 की फोर्ब्स 30 अंडर 30 की लिस्ट में भी शामिल किया जा चुका है। अगर उनकी एजुकेशन की बात करें तो वामसी ने कोलंबिया विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में डिग्री हासिल की है। अपनी स्कूली पढ़ाई अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया के द हार्कर स्कूल से पूरी की है।

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड स्टार ने की फरफार्म

बता दें कि नेत्रा और वामसी की इस ग्रैंड वेडिंग की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इस वेडिंग में इंटरनेशनल म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार जस्टिन बीबर और जेनिफर लोपेज ने भी परफॉर्म किया। वहीं बॉलीवुड स्टार की बात करें तो रणवीर सिंह, वरुण धवन, शाहिद कपूर, कृति सेनन जैकलीन, जान्ह्वी कपूर जैसे बॉलीवुड के बड़े स्टार्स डांस करते नजर आए। 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी