
उदयपुर. राजस्थान को वैसे तो राजाओं का राज्य कहा जाता है। राजस्थान के राजाओं की मुगल राजाओं के साथ हमेशा दुश्मनी ही रहती थी। लेकिन क्या आप जानते हैं राजस्थान में एक राजा ऐसा भी हुआ जिसके पिता तो मुगल राजाओं के सबसे बड़े दुश्मन थे, लेकिन बेटे ने मुगल राजा की बेटी से ही शादी की। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के महाराणा अमर सिंह की। जो मेवाड़ साम्राज्य के 14वें राणा थे। यह राजस्थान के वीर शासक महाराणा प्रताप के बेटे थे।
महाराणा प्रताप के बाद इन्होंने मेवाड़ पर 1597 से 1620 तक शासन किया। अपने पिता के पथ पर चलते हुए इन्होंने कई मुगल शासकों से भी लड़ाई की। लेकिन बाद में शांति स्थापित करने के लिए इन्होंने मुगल राजा अकबर की बेटी शहजादी खानम बेगम से शादी कर ली।
जबकि महाराणा अमर सिंह ने अकबर और उसके बेटे जहांगीर से पहले युद्ध भी लड़ा था। 1597 में महाराणा प्रताप की मौत के बाद अमर सिंह ही उनके उत्तराधिकारी बने। आज भी जब मेवाड़ की पहाड़ियों में मुगल सेनाओं पर छापामार कार्रवाई करके हमला करने की बात आती है तो महाराणा अमर सिंह का नाम सबसे आगे आता है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।