
आबू रोड. ब्रह्माकुमारीज संस्था की प्रमुख और प्रसिद्ध राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी का सोमवार देर रात 1:20 बजे अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 101 वर्ष की थीं और पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं। उनके निधन की जानकारी ब्रह्माकुमारीज के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से साझा की गई, जिसमें लिखा गया, "हमारी ममतामयी मां समान दादीजी अब सूक्ष्म लोक में प्रवेश कर चुकी हैं।" दादी रतनमोहिनी का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह ब्रह्माकुमारीज के मुख्यालय, शांतिवन (आबू रोड, राजस्थान) में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। अंतिम संस्कार 10 अप्रैल को सुबह 10 बजे शांतिवन परिसर में ही किया जाएगा।
13 वर्ष की उम्र में चुना आध्यात्मिक जीवन दादी रतनमोहिनी का जन्म 25 मार्च 1925 को सिंध, हैदराबाद (अब पाकिस्तान) के एक साधारण परिवार में हुआ था। बचपन में उनका नाम लक्ष्मी था। मात्र 13 साल की उम्र में उन्होंने ब्रह्माकुमारीज से जुड़कर आध्यात्मिक सेवा का संकल्प लिया और जीवनभर इसी मार्ग पर अग्रसर रहीं। वे 1937 में संस्था की स्थापना से लेकर अब तक की 87 वर्षों की यात्रा की साक्षी रहीं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।