बिकनी गर्ल्स के बीच होली में जब देसी मैडम ने किया कमाल, तो विदेशी भी खुद को नहीं रोक सके-देखें Video

Published : Mar 06, 2023, 01:38 PM ISTUpdated : Mar 06, 2023, 03:00 PM IST
dausa news rajasthani woman dholi meena holi dance video got viral after  bikini girls

सार

यूरोप के बीच पर बिकनी गर्ल्स के बीच में जाकर घागरा और लूगड़ी में डांस करने वाली राजस्थान के दौसा में रहनी वाली धोली मीणा फिर चर्चा में है। इस बार उन्होंने जब होली उत्सव में घाघरा पहरकर डांस किया तो हर कोई ठिठक गया। 

जयपुर. राजस्थान की नहीं बल्कि पूरे देश में हिंदी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राजस्थान के धौलपुर इलाके का पहनावा पहने हुए महिला माल्टा में डांस करते हुए दिखाई दे रही है। राजस्थानी गाने पर हो रहे इस डांस में महिला के साथ कुछ भी नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिन्होंने चेहरे पर गुलाल भी लगाया हुआ था।

बिकनी गर्ल्स के बीच घाघरा लुगड़ी पहनकर किया था कमाल

यह महिला राजस्थान के धौलपुर की रहने वाली धोली मीणा है। जो पहले माल्टा में बिकनी गर्ल्स के बीच घाघरा लुगड़ी पहनकर वायरल हुई थी। अब हाल ही में धोली ने माल्टा में एक होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया। जिसमें धोली ने विदेश में रहने वाले अपने दोस्तों को और प्रवासी भारतीयों को इनवाइट किया था। सभी ने स्नेह मिलन समारोह में जमकर डांस किया और राजस्थानी भोजन का भी लुत्फ उठाया।

विदेश में रहकर पहनती हैं राजस्थानी पहनावा

आपको बता दें कि धोली मीणा भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी लोकेश मीणा की पत्नी है। जो बीते कई सालों से अपने पति के साथ मायके में ही रह रही है। विदेश में रहने के बाद भी धोली राजस्थानी कपड़े ही पहनती है। इतना ही नहीं चाहे बीच हो या सब्जी मार्केट धोली हमेशा राजस्थानी पहनावे में ही देखी जाती है। इसके अलावा धोली अंग्रेजों को भी राजस्थानी कल्चर से जोड़ने का काम कर रही है।

लाखों लोग हैं इस क्वीन के दीवाने

धोली के फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है कि उनके लाखों फॉलोअर्स हो चुके हैं। धोली घर का नाम है। जबकि हकीकत नाम निरमा मीणा है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी