13 करोड़ की घड़ी के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार, खुलासे से हक्के बक्के रह गए सब

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर राजस्थानी दंपति 13 करोड़ की दो घड़ियों के साथ पकड़े गए। कस्टम अधिकारियों को शक होने पर पूछताछ की गई तो तस्करी का मामला सामने आया।

जयपुर. देश के अलग-अलग एयरपोर्ट पर हम सोने की तस्करी के कई मामले सुनते हैं। लेकिन गुजरात के अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम के द्वारा राजस्थान के एक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। यह दोनों कोई सोना नहीं बल्कि घड़ी लेकर आए थे। घड़ी की कीमत सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे।

इस कंपनी की घड़ी के साथ पकड़े गए पति पत्नी

इनके पास जो दो घड़ी है उन दोनों की कीमत करीब 13 करोड रुपए है। इनके पास से audemers piguet royal oak और richard Mille घड़ी जप्त की है। जो ज्यादातर विदेश में अरबपति लोग पहनते है। दरअसल एयरपोर्ट पर एक महिला के हाथ में जब कस्टम के अधिकारियों ने महंगी गाड़ी देखी तो उन्होंने उससे पूछताछ की तो महिला ने कहा कि यह घड़ी उसके पति ने गिफ्ट की है। महिला ने कहा कि उसका पति दूसरी फ्लाइट से आ रहा है।

Latest Videos

दोनों इस घड़ी को लेने के लिए दुबई गए थे

जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो पहले तो दोनों कहने लगे कि घड़ी की कीमत करीब 1 हजार रुपए है। लेकिन इसके बाद उन्होंने तस्करी करना स्वीकार कर लिया। दोनों यह घड़ी लाने के लिए दुबई गए थे। फिलहाल कस्टम के अधिकारी दोनों से पूछताछ कर रहे हैं। कस्टम अधिकारियों का कहना है कि मामले में कोई बड़े गिरोह का खुलासा होने की भी संभावना है। फिलहाल पूछताछ होने के बाद ही पूरी बात स्पष्ट होगी। आपको बता दें कि आए दिन हम तस्करी के कई मामले सुनते हैं लेकिन यह पहला ही मामला होगा जब महंगी घड़ी की तस्करी की जा रही हो।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Pakistani Airstrike पर भड़का Taliban, पाकिस्तान को नहीं छोड़ने की खाई कसम!Afghanistan Update
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program