जयपुर (राजस्थान). जयपुर में आयकर विभाग द्वारा लग्जरी वेडिंग वेंडर्स के ठिकानों पर की गई सर्च कार्रवाई ने बड़े पैमाने पर अघोषित आय और कर चोरी का खुलासा किया है। चार दिनों से चल रही इस कार्रवाई में अब तक 9.65 करोड़ रुपये नकद और 12.6 किलो सोने की जूलरी बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत 10.25 करोड़ रुपये है।
आयकर विभाग ने गुरुवार से यह अभियान शुरू किया, जिसमें 22 ठिकानों पर छापेमारी की गई। इन छापों में बड़े स्तर पर कैश और गोल्ड मिलने के अलावा, क्रिप्टोकरेंसी खातों का भी पता चला है, जो राजस्थान में अपनी तरह का पहला मामला है। अब तक 16 ठिकानों पर कार्रवाई पूरी हो चुकी है, जबकि शेष छह स्थानों पर सर्च ऑपरेशन जारी है।
भारी मात्रा में नकदी और सोना मिला कार्रवाई में लग्जरी वेडिंग वेंडर्स के 20 लॉकर्स खंगाले गए, जिनमें कैश और सोने का बड़ा भंडार पाया गया। सूत्रों के अनुसार, ये वेंडर्स रिसॉर्ट मालिकों, ईवेंट प्लानर्स, फ्लोरिस्ट और अन्य सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी कर रहे थे। इस दौरान भाड़े के फर्जी खातों के जरिए लेनदेन करने का भी खुलासा हुआ है।
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और दस्तावेज जब्त कार्रवाई के तहत कई मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए हैं, जिन्हें स्कैन किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इन डिवाइसों में टैक्स चोरी और अवैध लेनदेन से जुड़े कई और सबूत मिलने की संभावना है। 19.9 करोड़ की अघोषित आय सीज अब तक की जांच में आयकर विभाग ने कुल 19.9 करोड़ रुपये की अघोषित आय को सीज किया है। विभाग का कहना है कि इन छापों से टैक्स चोरी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस कार्रवाई से लग्जरी वेडिंग इंडस्ट्री में पारदर्शिता लाने और कर चोरी पर लगाम लगाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- राजस्थान में कब थमेगा ये खौफ, जयपुर के बाद अलवर में केमिकल से भरा टैंकर पलटा