
सीकर. वैलेंटाइन डे वीक (valentine day week)में राजस्थान के सीकर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां आज सुबह एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक कपल यानि पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं उनके बच्चे समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भेजा गया है। मृतक दंपत्ति प्रेम के लिए मशहूर आगर सिटी के रहने वाले थे, जो कि खाटूश्याम जी दर्शन करने के लिए जा रहे थे, लेकिनबीच रास्ते ऐसा हादसा कि उनका परिवार ही उजड़ गया.....
घटना श्रीमाधोपुर इलाके के खंडेला रोड स्थित रलावता टोल प्लाजा पर हुई। जानकारी के मुताबिक आगरा निवासी अजीत सिंह और उनकी पत्नी सीमा बच्चों सहित दोस्त के परिवार के लोगों के साथ खाटू दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान गाड़ी पहले तो डिवाइडर से टकराई। डिवाइडर से टकराने के बाद वह गाड़ी बंद पड़े टोल प्लाजा के केबिन से जा टकराई। और इस केबिन से टकराने के बाद वह गाड़ी पलट गई। घटना इतनी दर्दनाक थी कि इसमें एक पति पत्नी की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों सहित कुल 6 लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें-डराने वाली ऐसी तस्वीर: दिल दहला देगी ये हैवानियत, चलती कार में एक लड़की और 4 लड़के
श्रीमाधोपुर पुलिस के मुताबिक कार सवार लोग आगरा से रवाना होने के बाद नीमकाथाना-श्रीमाधोपुर होते हुए खाटू जा रहे थे। लेकिन बीच रास्ते ही यह पूरा हादसा हुआ। मरने वालों के अलावा घायलों के नाम अजीत की बेटी डिंपी, वर्षा और बेटा शिवम है। इनके अलावा गाड़ी में अजीत का दोस्त रवि, रवि की पत्नी निशा और बेटा दिव्यांश भी शामिल है। यह तीनों भी घटना में घायल हो गए।
हालांकि अभी तक हादसे के असल कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन पुलिस का मानना है कि नींद की झपकी आने या फिर गाड़ी के अनियंत्रित होने से यह पूरा हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही सब कुछ क्लियर होगा कि आखिर यह हादसा हुआ कैसे......
यह भी पढ़ें-17 साल का अंतर, लेकिन एक ही दिन एक ही वजह से पिता के बाद बेटे की भी मौत, सभी को इसका खौफ
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।