पति ने सुनाए बीवी के शर्मनाक किस्से, जज ने कहा- ऐसी बीवी भरण पोषण की हकदार नहीं

जयपुर की एक अदालत ने शादी के बाद भी किसी अन्य युवक से संबंध रखने वाली पत्नी को उसके पति से भरण-पोषण दिलाने की याचिका खारिज कर दी। जज ने कहा कि विवाह के बाद दूसरे पुरुष के साथ अवैध संबंध होना, स्थायी भरण पोषण का आधार नहीं बनता।

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 25, 2024 5:42 AM IST / Updated: Sep 25 2024, 11:54 AM IST

जयपुर (राजस्थान). जयपुर की फैमिली कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में पति से भरण पोषण के लिए दायर याचिका को खारिज कर दिया। यह मामला एक पत्नी द्वारा अपने पति से भरण पोषण की राशि की मांग को लेकर था, जिसने शादी के बाद भी किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध बनाए रखा था। जज वीरेंद्र कुमार जसूजा ने इस मामले में निर्णय सुनाते हुए कहा कि पत्नी का विवाह के बाद दूसरे पुरुष के साथ अवैध संबंध होना, स्थायी भरण पोषण का आधार नहीं बनता।

पत्नी को चाहिए था 40 लाख रुपए और 30 तोला सोना

Latest Videos

महिला ने कोर्ट में 40 लाख रुपए और 30 तोला सोने की मांग की थी। उसका कहना था कि उसका पति दूरसंचार विभाग में कार्यरत है और उसे स्थायी भरण पोषण दिया जाए। हालांकि, पति ने अदालत में यह साबित किया कि शादी के पहले से ही पत्नी का पड़ोस के युवक के साथ प्रेम संबंध था और शादी के बाद भी यह संबंध जारी रहा। इस आधार पर कोर्ट ने पति को मानसिक क्रूरता का शिकार मानते हुए 2019 में तलाक का आदेश दिया था।

कोर्ट को पति ने सुनाई थी अपनी दर्दभरी दांस्ता

पति ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि वह एक क्लर्क है और उसकी जिम्मेदारियों में दिवंगत पत्नी का बेटा और बीमार मां शामिल हैं। ऐसे में वह स्थायी भरण पोषण देने में असमर्थ है। कोर्ट ने पति की दलीलों को ध्यान में रखते हुए महिला की अपील को खारिज कर दिया। इस फैसले ने कानूनी दृष्टिकोण से विवाह के बाद के रिश्तों की गंभीरता को एक बार फिर से उजागर किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान