बता दें कि अनुदीप ने एक इंटरव्यू के दैरान कहा था कि वह शुरू से ही IAS बनना चाहते थे, इसलिए वे IRS बनने के बाद भी यूपीएससी की परीक्षा देते रहे। साल 2014 और 2015 में अनुदीप ने फिर से यूपीएससी परीक्षा दी।लेकिन इसे क्रैक करने के उनके प्रयास असफल रहे। अनुदीप कभी निराश नहीं हुए, बल्कि और ज्यादा आत्म विश्वास के साथ पढ़ाई करने लगे। जिसका परिणाम यह हुआ कि 2017 में वे यूपीएससी टॉप करते हुए पहली रैंक प्राप्त की।