Friendship Day 2025 : दोस्ती जो खून का रिश्ता तो नहीं होता है, लेकिन इससे कहीं बढ़कर होता है। नेता हो अभिनेता हो या फिर अफसर सभी के कुछ खास दोस्त होते हैं। फ्रेंडशिप डे के मोके पर जानिए ऐसे IAS-IPS अफसरों की दोस्ती के बारे में जो आगे चलकर हमसफर बनें।
फ्रेंडशिप डे के मौके पर जब देशभर के युवा दोस्ती के जज्बे को सेलिब्रेट कर रहे हैं, तब आइए नजर डालते हैं उन खास रिश्तों पर, जो मसूरी की वादियों में दोस्ती से शुरू हुए और अब राजस्थान की रेत पर जिंदगी भर के साथ में बदल चुके हैं।
25
IAS अर्तिका और जसमीत की दोस्ती
IAS अर्तिका शुक्ला और जसमीत सिंह की प्रेम कहानी मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान शुरू हुई थी। 2015 बैच के दोनों अधिकारी अलग-अलग राज्यों से थे , जसमीत पंजाब से और अर्तिका उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। प्रशिक्षण के दौरान दोस्ती हुई, फिर वह प्यार में बदली और आखिरकार शादी तक पहुंची। हालांकि दोनों के कैडर अलग थे, लेकिन प्यार की ताकत ने उन्हें एक कर दिया। राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार की मंजूरी से अर्तिका को राजस्थान कैडर मिल गया, जहां वे अब अपने पति के साथ कार्यरत हैं।
35
IAS तेजस्वी राणा और IPS अभिषेक सिंह की दोस्ती
दोस्ती से बनी जिंदगी की रफ्तार 2016 बैच की तेजतर्रार IAS अफसर तेजस्वी राणा और IPS अभिषेक सिंह की दोस्ती भी मसूरी की क्लासरूम से शुरू हुई। तेजस्वी को राजस्थान और अभिषेक को पश्चिम बंगाल कैडर मिला था। तेजस्वी की छवि एक दबंग अफसर की रही है, जिन्होंने कार्यकाल के दौरान कई सत्ताधारी नेताओं को भी नियमों के आगे झुका दिया। अंत में तेजस्वी ने अपने प्यार को प्राथमिकता दी और वेस्ट बंगाल कैडर में ट्रांसफर ले लिया, जहां अब दोनों साथ हैं।
45
IAS रिया डाबी और IPS की दोस्ती मनीष कुमार
प्यार की नई शुरुआत UPSC टॉपर टीना डाबी की बहन और 2021 बैच की IAS अधिकारी रिया डाबी की भी लव स्टोरी मसूरी में शुरू हुई। उन्होंने महाराष्ट्र कैडर के IPS मनीष कुमार से शादी की है। दोनों की पहली मुलाकात अकादमी में हुई थी, जहां दोस्ती ने जल्द ही रिश्ते की गहराई पकड़ ली।
55
IPS रंजीता शर्मा और सागर की दोस्ती
संघर्ष से सफलता और साथ तक 2019 बैच की IPS रंजीता शर्मा की कहानी भी प्रेरणादायक है। पांच बार असफलता झेलने के बाद UPSC पास कर उन्होंने ना सिर्फ अपने सपनों को पूरा किया, बल्कि मसूरी में ही अपने साथी IPS सागर राणा से भी जीवनसाथी पा लिया। दोनों हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं और अब राजस्थान में विभिन्न पदों पर सेवाएं दे रहे हैं।