Heavy Rain in Rajasthan : राजस्थान में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने हाल बेहाल कर दिया है। शहर से लेकर गांव तक पूरी तरह जलमग्न हो गए। कई जिलों में बाढ़ आ चुकी है। प्रदेश की बड़ी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
राजस्थान में जयपुर से लेकर जोधपुर और कोटा से धौलपुर तक भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। आलम यह है कि बिगड़े हालातों को संभालने के लिए प्रशासन को आर्मी को बुलाना पड़ा। यह तस्वीर सवाई मोधपुर की है। जहां सेना ने मोर्चा संभाल लिया है।
25
धौलपुर में चंबल नदी का रौद्र रूप
यह तस्वीर धौलपुर की है, जहां बारिश की से गांव से लेकर शहर का संपर्क टूट गया है। कई लोगों के घरों में पानी भर चुका है। ऐसे में एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया। धौलपुर में चंबल नदी खतरे के निशान से 12 मीटर ऊपर बह रही है। लोगों को नदी से दूर रहने की चेतावनी दी गई है।
35
सीकर में डूब गई बस
सीकर में इतनी बारिश हो रही है कि हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। सड़क से लेकर घर तक जलमग्न हो गए हैं। सीकर के फतेहपुर में एक रोडवेज बस पानी में डूब गई, आलम यह हुआ कि यात्रियों को जेसीबी से निकाला गया।
45
धौलपुर-करौली हाईवे हुआ बंद
डांग क्षेत्र में पार्वती बांध ओवरफ्लो हो गया और सड़क काटकर पानी डायवर्ट किया गया। धौलपुर-करौली हाईवे पर पानी का तेज बहाव होने से यातायात बंद करना पड़ा। सेना को रेस्क्यू के लिए बुलाना पड़ा है, जबकि SDRF की टीमें फंसे लोगों को निकालने में जुटी हैं।
55
एसपी-कलेक्टर ने ट्रैक्टर से लिया जायजा
बारिश के कहर की यह तस्वीर सवाई माधोपुर की है। जहां जिला कलेक्टर कानाराम और एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ट्रैक्टर में सवार होकर बाढ़ वाले इलाकों का जायजा लेते हुए नजर आए।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।