IIFA Awards 2025 के टिकट ऐसे करें बुकिंग, SRK से माधुरी और नोरा के साथ लें सेल्फी

Published : Feb 09, 2025, 06:26 PM IST
iifa awards 2025

सार

iifa awards 2025 : जयपुर में 8-9 मार्च को आईफा अवॉर्ड्स 2025 का धमाकेदार आयोजन हो रहा है। जिसमें शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, कार्तिक आर्यन जैसे सितारे देंगे परफॉर्मेंस करेंगे। अब इसके टिकट बुकिंग शुरू होने जा रही है।

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर इस साल बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह आईफा अवॉर्ड्स 2025 की मेजबानी करने जा रही है। 8 और 9 मार्च को जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में होने वाले इस सिल्वर जुबली एडिशन में हिंदी सिनेमा के दिग्गज सितारे शिरकत करेंगे। जयपुरवासियों के लिए यह पहला मौका होगा जब वे अपने पसंदीदा बॉलीवुड कलाकारों को लाइव परफॉर्म करते देख सकेंगे। इसके टिकट मिलना शुरू हो गए हैं और तेजी से बुकिंग हो रही है। टिकट के लिए जोमेटो डिस्ट्रिक की साइट पर जाकर बुकिंग की जा सकती है। स्लॉट तेजी से फुल हो रहे हैं।

आईफा 2025 की करण जौहर और कार्तिक आर्यन करेंगे होस्टिंग

इस भव्य आयोजन की मेजबानी जाने.माने फिल्म निर्देशक करण जौहर और अभिनेता कार्तिक आर्यन करेंगे। इनके अलावा शाहरुख खान, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित सहित कई बड़े सितारे मंच पर शानदार परफॉर्मेंस देंगे। इस साल का आईफा अवॉर्ड्स थीम ...सिल्वर इज द न्यू गोल्ड...रखा गया है, जो भारतीय सिनेमा की समृद्ध परंपरा और उपलब्धियों को दर्शाता है।

आईफा अवॉर्ड्स के टिकट की कीमत 2000 से 1.5 लाख तक

आईफा अवॉर्ड्स 2025 में एंट्री पाने के लिए टिकट की कीमतें 2000 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक रखी गई हैं। आयोजन स्थल पर अलग.अलग कैटेगरी में प्रीमियम सीटिंग अरेंजमेंट किए गए हैं। कई टिकट पहले ही सोल्ड आउट हो चुके हैं, जबकि अन्य सीटों की बिक्री जारी है। सबसे पहले एक लाख पचास हजार रुपए वाली तमाम टिकट बुक की जा चुकी हैं। दो हजार की टिकट की कैटेगिरी का रंग वॉयलेंट ए और बी है। उसके बाद तीन हजार की टिकट है।

आईफा अवॉर्ड्स जयपुर में दो दिनों तक चलेगा

  • 8 मार्च को पहले दिन आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स का आयोजन होगा, जिसमें ओटीटी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।
  • 9 मार्च को दूसरे दिन आईफा अवॉर्ड्स ग्रैंड फिनाले होगा, जिसमें भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों और फिल्मों को पुरस्कार दिए जाएंगे।

डिप्टी सीएम दिया कुमारी की देखरेख में हो रहा यह आईफा

बताया जा रहा है कि आईफा अवॉर्ड्स 2025 की खास बात यह है कि इस बार सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड के कई मशहूर कलाकार भी इस समारोह में शामिल होंगे। इससे इस अवॉर्ड शो को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिलेगी। जयपुर पहली बार इतने बड़े अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह की मेजबानी कर रहा है। इससे न केवल शहर की पहचान बढ़ेगी, बल्कि पर्यटन और अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। बॉलीवुड और हॉलीवुड के सितारों का यह संगम गुलाबी नगर जयपुर के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा। यह आयोजन डिप्टी सीएम दिया कुमारी की देखरेख में हो रहा है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी