
उदयपुर. उदयपुर में आयकर विभाग की तीन दिनों से चल रही छापेमारी में बड़े खुलासे हुए हैं। गोल्डन एंड लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक टीकम सिंह राव के ठिकानों पर अब तक 50 किलो सोना और 5 करोड़ रुपये नकद बरामद हो चुके हैं। शनिवार को टीकम सिंह राव के घर से 25 किलो सोना और 1 करोड़ रुपये नकद मिले हैं, जिससे कुल सोने की मात्रा 50 किलो तक पहुंच गई है। यह छापेमारी उदयपुर के साथ.साथ जयपुर, अहमदाबाद, मुंबई और अन्य स्थानों पर भी चल रही है। जो आज भी जारी है।
टीकम सिंह राव पर अवैध माल परिवहन का आरोप है। आयकर विभाग को उनके खिलाफ अवैध गतिविधियों की जानकारी मिली थी, जिसके बाद 28 नवंबर को टीम ने राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में छापेमारी की। इस कार्रवाई में 250 से ज्यादा अधिकारी शामिल हैं। टीकम सिंह राव का परिवार बांसवाड़ा से जुड़ा हुआ है, जहां उनका छोटा भाई गोविंद सिंह राव भी भाजपा का जिला अध्यक्ष रह चुका है और कारोबार संभालता है।
आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई के दौरान टीकम सिंह राव के घर से 25 किलो सोना और 4 करोड़ रुपये नकद मिले थे। इसके बाद शनिवार को और सोना व नकद बरामद हुए। सर्च के दौरान 8 लॉकर मिले, जिनमें और भी सोने और कैश की संभावना जताई जा रही है।
इस पूरे ऑपरेशन में अब तक 100 करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति का खुलासा हो सकता है। आयकर विभाग की टीम ने टीकम सिंह राव के उदयपुर स्थित तीन घरों, गोदामों और ऑफिसों में जांच की है। इसके अलावा बांसवाड़ा स्थित उनके कार्यालय और गोविंद सिंह राव के ठिकानों पर भी कार्रवाई की जा रही है। आयकर विभाग ने इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी रखी है। आईटी टीम से पता चला कि राव साधारण जीवन जीते थे और इसी कारण से उनको लोग छोटा-मोटा बिजनेसमैन समझते रहे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।